Bigg Boss 17 Contestants List: ऑन लाइन प्लैटफॉर्स पर सीजन-2 खत्म होते ही अब बिग बॉस के 17वें सीजन के लिए सुगबुगाहट शुरू हो गई है.
नई दिल्ली: टेलीविजन जगत का सबसे चर्चित और कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस’ एक बार फिर दस्तक देने वाला है. इस शो के फैन्स को भी अब यही इंतजार है कि जल्द से जल्द नया सीजन शुरू हो और डिस्कशन करने के लिए कुछ नया मिले. नए सीजन की थीम को लेकर भी काफी एक्साइटमेंट है क्योंकि हर साल मेकर्स कुछ ना कुछ ऐसा जरूर लेकर आते हैं जो जनता को हैरान कर देता है.बिग बॉस 16 काफी सफल सीजन रहा और अब लोगों को बिग बॉस 17 के बारे में जानकारी चाहिए. Bigg Boss Ott 2 समाप्त होने के बाद बिग बॉस 17 की तैयारी शुरू हो चुकी है. तो चलिए आपको इससे जुड़ी तमाम जानकारी देते हैं.
ये भी पढ़ें– ITR फाइल करने वालों के लिए पीएम मोदी का बड़ा ऐलान, कहा-4 लाख से 13 लाख हो गई आमदनी
बिग बॉस 17 की ये होगी थीम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार कपल वर्सेस सिंगल ‘बिग बॉस 17’ की थीम रखी गई है. इस बार शो में कुछ फेसम कपल और सिंगल कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलने वाली है. रिपोर्ट के अनुसार, शो के मेकर्स रियल लाइफ कपल की तलाश में लगे हुए है. हालांकि अभी तक शो के थीम और कंटेस्टेंट्स को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. BigBoss_Tak नाम के एक पेज से पता चला है कि शो 30 सितंबर से शुरू होने वाला है.
कौन-कौना होगा शो का हिस्सा
बिग बॉस 17 में इस बार कई बड़े सितारे नजर आएंगे. इनके बारे में जानने के लिए फैंस बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस 17 के लिए दो नामों को लॉक किया जा चुका है. जिन कंफर्म कंटेस्टेंट में ‘खतरों के खिलाड़ी’ की फाइनलिस्ट ऐश्वर्या राय और UK07 राइडर उर्फ अनुराग डोभाल हैं. इनके अलावा पंड्या स्टोर का हिस्सा रहे एक्टर ऐलिस कौशिक और कंवर ढिल्लों का नाम कंटेस्टेंट के तौर पर चर्चा में है. कंटेस्टेंट के तौर पर 4 कपल और 5 सिंगल कंटेस्टेंट हिस्सा ले सकते हैं. बताया जा रहा है कि मैत्री शो के एक्टर समर्थ जुरेल भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Indian Railway: रेलवे में वरिष्ठ नागरिकों को क्या-क्या सुविधाएं मिलती हैं? लिस्ट पढ़कर कहेंगे-थैंक्यू
30 सितंबर को होगा प्रीमियर!
‘बिग बॉस 17’ 30 सितंबर को प्रीमियर के लिए तैयार है। ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के कुछ कंटेस्टेंट्स को ‘बिग बॉस 17’ में आने के लिए अप्रोच किया गया. हालांकि, अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी कंटेस्टेंट्स को लेकर नहीं आई है. वहीं अगर बिग बॉस 16 पिछले साल 1 अक्टूब से शुरू हुआ था और इस शो को लोगों ने इतना पसंद किया कि इसे 1 महीने आगे बढ़ाना पड़ा था. इस भी मेकर्स बिग बॉस फैंस के लिए शो को और भी मजेदार बनाने की तैयारी में जुटे हैं. बिग बॉस 17 अगले महीने से टीवी पर धमाल मचाने लगेगा.