All for Joomla All for Webmasters
मनोरंजन

Bigg Boss OTT 2: क्या 12वीं पास भी नहीं हैं पूजा भट्ट और महेश भट्ट? बिग बॉस में हुआ खुलासा

Bigg Boss OTT 2: सिर्फ आलिया भट्ट ही नहीं बल्कि उनके पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट भी 12 वीं पास नहीं हैं.

Pooja Bhatt On Bigg Boss OTT2: बिग बॉस ओटीटी 2 प्रीमियर होने के बाद से ही फैंस के बीच सुर्खियां बटोर रहा है बिग बॉस के फैंस को शो देखने में बेहद मजा आ रहा है क्योंकि शो में डेली हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है सभी कंटेस्टेंट अपनी पर्सनल लाइफ से जुडी कुछ न कुछ बातें बताते है वहीं पूजा भट्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद फैंस हैरान हो गए हैं ऐसा खुला सिर्फ पूजा भट्ट ने ही नहीं बल्कि बिग्ग बॉस के घर के बाकि के सभी कंटेस्टेंट ने चौंका देने वाला खुलासा किया है लेकिन पूजा भट्ट घर के स्ट्रांग कंटेस्टेंट में से एक है शो में एंट्री लेने के पहले दिन से ही वो एक्टिव दिखी इस बार उन्होंने एजुकेशन को लेकर खुलासा किया है

ये भी पढ़ें–  Gold Silver Price on 20th July: बुलियन मार्केट में बढ़ी चमक, सोना ₹150 और चांदी ₹130 चढ़े; जानें ताजा भाव

एजुकेशन को लेकर क्या पूजा भट्ट

बिग बॉस के घर में पूजा पहले दिन से घरवालों के साथ बातचीत हो या नोकझोंक करने में आगे रही हैं पूजा भट्ट की बहन आलिया भट्ट के एजुकेशन के बारे में सभी जानते हैं कि उन्होंने अपनी स्कूलिंग पूरी नहीं की है लेकिन सिर्फ आलिया भट्ट ही नहीं बल्कि उनके पापा महेश भट्ट और बहन पूजा भट्ट भी 12 वीं पास नहीं हैं इस बात लोगों का यकीन मुश्किल हो रहा है लेकिन ये हकीकत है बिग बॉस के घर में पूजा भट्ट ने अपनी एजुकेशन को लेकर एक बड़ी बात रिवील की हैं साथ हीं ये भी क्लियरीफाई किया हैं कि डिग्री और एजुकेशन आपस में रिलेट नहीं करती हैं

ये भी पढ़ें– PNB सस्ते में बेच रहा 12000 से ज्यादा मकान, मार्केट से कम रेट्स में मिलेगी प्रॉपर्टी

एजुकेशन और डिग्री को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे बताया कि उनके पापा महेश भट्ट और उन्होंने स्कूल से ड्रापऑफ कर लिया था पूजा ने घर के एक कंटेस्टेंट से बात करते हुए बताती हैं कि ‘एक डिग्री किसी इंसान की एजुकेशन को रिफ्लेक्ट कर सकती है, लेकिन डिफाइन नहीं कर सकती और न ही उसकी एबिलिटी बता सकती है’. इसलिए एजुकेशन और डिग्री का आपस में कोई रिश्ता नहीं है, कोई सेंसेबल मैनर नहीं है वहीं उनके एजुकेशन कम होने बावजूद उनकी इंग्लिश काफी स्ट्रांग है जिसको लेकर पूजा बताती हैं,’उनकी अंग्रेजी में जो शानदार कमांड उनके पारसी इंस्टीट्यूट की बदौलत है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top