All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

UP Gold Silver Price Today: इस हफ्ते किस स्तर पर पहुंचा सोने का रेट, चांदी भी लगा रही उछाल, जानें यूपी में गोल्ड-सिल्वर का रेट

gold

UP Gold and Silver Price Today, 23 August 2023: आज सोने-चांदी के दाम में (Sona Chandi ka Bhav)  उतार-चढ़ाव देखने को मिला है. भारत में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 54,300  रुपये है. बीते दिन 54,300 भाव था. यानी दाम नहीं बढ़े हैं. वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत आज 59,220 रुपये प्रति 10 ग्राम है. बीते दिन 24 कैरेट सोने का दाम, 59,220 रुपये थी. आज दाम नहीं बढ़े हैं. 

ये भी पढ़ें– Income Tax Refund जल्दी पाने के लिए जरूर करें ये उपाय, वरना होती रहेगी देरी

लखनऊ में 22 और 24 कैरेट सोने के दाम

यूपी की राजधानी लखनऊ में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम  54,300 रुपये है. राजधानी में  24 कैरेट सोने का  रेट प्रति 10 ग्राम 59, 220 है. 

गाजियाबाद में सोने के भाव

22 कैरेट गोल्ड-प्रति 10 ग्राम- 54,300

24 कैरेट सोने के दाम-प्रति 10 ग्राम-59,220

नोएडा में सोने के भाव

 54,300 (22 कैरट)   

लखनऊ में एक किलो चांदी का भाव 

बात करें चांदी के रेट की तो सिल्वर की दरों में लखनऊ में आज बदलाव हुआ है. आज एक किलो चांदी का रेट 73,800. वहीं, ये दाम कल 73,500 रुपये प्रति किलो था. यानी चांदी के दाम बढ़े हैं.

जानकारी के लिए बता दें, उपरोक्त सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.

ये भी पढ़ें–  Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के इन जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, राज्य में 247 सड़कें बंद

कैसे जानें सोने की शुद्धता

ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. 

जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.

मिस्ड कॉल से जानें भाव

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें–  मोदी सरकार की इस योजना से 1 करोड़ जीतने का शानदार मौका, 1 Sep से होगी चांदी!

हॉलमार्क का रखें ध्यान

लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top