All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Petrol Price Today: कच्चे तेल की कीमतों में आज भी गिरावट, जानें पेट्रोल-डीजल पर क्या है अपडेट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है. क्रूड ऑयल पिछले एक हफ्ते से 85 डॉलर प्रति बैरल से नीचे दर्ज किया जा रहा है, जो 86 डॉलर प्रति बैरेल के पार पहुंच गया था. लेकिन भारत में लंबे समय से पेट्रोल और डीजल के भाव (Petrol-Diesel Prices) में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ेंGold-Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले सोने ने फिर बढ़ाई बढ़त, चांदी में भी जबरदस्त उछाल, जानें ताजा भाव

देशभर में 22 मई 2022 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क (Excise Duty) में कमी की थी. राष्ट्रीय स्तर पर आज (शुक्रवार), 25 अगस्त को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर हैं. आइये जानते हैं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत और देश के सभी राज्यों की राजधानी में आज क्या है पेट्रोल-डीजल का रेट.

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सुबह, 25 अगस्त को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 83,69 डॉलर प्रति बैरल है. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.39 डॉलर प्रति बैरल है. हालांकि, इसके बाद भी भारतीय बाजार में तेल की कीमतों में कोई तब्दीली देखने को नहीं मिली है.

दिल्ली-NCR में तेल की कीमत

शहर का नामपेट्रोल रु.लीटरडीजल रु.लीटर
दिल्ली96.72 रुपये89.62 रुपये
नोएडा96.79 रुपये89.96 रुपये
गाजियाबाद96.58 रुपये89.75 रुपये
गुरुग्राम97.18 रुपये90.05 रुपये

महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में 25 अगस्त को भी एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और एक लीटर डीजल का भाव 89.62 रुपये पर ही टिका है. इसके साथ ही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका हुआ है. जबकि कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.

ये भी पढ़ें– RIL ने ओबेरॉय के साथ की डील, भारत से ब्रिटेन तक 3 प्रोजेक्ट्स पर है फोकस

विभिन्न राज्यों में आज क्या है पेट्रोल और डीजल का भाव

राजधानियों के नामपेट्रोल की कीमत (रुपये में)
अगरतला₹99.49
आइजोल₹95.88
बेंगलुरु₹101.94
भोपाल₹108.65
भुवनेश्वर₹103.19
चंढीगढ़₹96.20
चेन्नई₹102.74
दमन₹94.31
देहरादून₹95.09
गांधीनगर₹96.87
हैदराबाद₹109.66
इम्फाल₹101.23
ईटानगर₹92.83
जयपुर₹108.48
कोहिमा₹99.51
कोलकाता₹106.03
मुंबई₹106.31
दिल्ली₹96.72
पणजी ₹97.84
पटना₹107.24
पोंडीचेरी₹96.28
पोर्ट ब्लेयर₹84.10
रायपुर₹102.45
रांची₹99.84
शिमला₹97.22
सिलवासा₹94.43
श्रीनगर₹101.34

ये भी पढ़ें–  Chandrayaan-3: इसरो फिर करने जा रहा है दुनिया को हैरान, लैंडर और रोवर पर दिया चौंकाने वाला बयान

SMS से ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का भावबता दें कि राज्य सरकारें ईंधन की कीमतों पर अपने हिसाब से वैट (VAT) लगाती हैं, इसलिए अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग-अलग होते हैं. आप एक SMS के जरिए भी रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं. इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को  RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें.  

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top