All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

अब इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर मिलेंगे EV चार्जिंग स्टेशन, इलेक्ट्रिक कार वालों को होगी आसानी

चार्जिंग इंफ्रा पर तेजी से काम करने वाली कंपनी स्टेटिक ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन पर तेजी से काम कर रही है. IOCL की तरफ से…

देशभर में अलग-अलग कंपनियां और स्टार्टअप इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में लगे हैं. इस लाइन में अब पेट्रोल-डीजल की बिक्री करने वाले पेट्रोल पंप भी शामिल हो गए हैं. इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर भी अब जल्द ही चार्जिंग स्टेशन देखने को मिलेंगे. दरअसल स्टेटिक (Statiq) ने इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) का टेंडर जीता है, जहां आईओसीएल देश भर के 18 प्राइम लोकेशन पर चार्जिंग प्वाइंट लगाने के लिए स्टेटिक से हाथ मिलाया है.

चार्जिंग इंफ्रा पर तेजी से काम करने वाली कंपनी स्टेटिक ईवी चार्जिंग सॉल्यूशन पर तेजी से काम कर रही है. IOCL की तरफ से 2046 तक जीरो एमिशन का टारगेट पूरा करने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है. इसके लिए कंपनी ने 2 ट्रिलियन रुपये का बजट तैयार कर रखा है. IOCL कई एमिशन मिटिगेशन चैनल (पारंपरिक ईंधन के विकल्प) जैसे कि बॉयोफ्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन, रिन्यूअल एनर्जी आदि पर काम कर रही है.

IOCL के चार्जिंग इंफ्रा स्थापित होने से इलेक्ट्रिक वाहन वालों को सहूलियत मिलेगी और लोग बिना चार्जिंग की टेंशन के सफर कर पाएंगे.

कंपनी का बयान

स्टेटिक के कॉरपोरेट अफेयर्स एंड गवर्नमेंट रिलेशन के प्रमुख अमन रहमान का कहना है कि IOCL न केवल ईंधन बाजार मे सबसे बड़ी कम्पनी है, बल्कि जब कार्बन एमिशन को कम करने की बात आती है तो इस मामले मे कम्पनी सबसे आगे रहती हैं.

IOCL के मैनेजिंग डायरेक्टर और चेयरमैन श्रीकांत माधव वैद्य ने कहा कि IOCL में हमने कार्बन न्यूट्रालिटी को सही तरीके से शुरू किया है. हमारी योजना थी कि हम एक सक्षम इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पार्टनर ढूंढें, स्टेटिक के इस टेंडर को जीतने के बाद हमारी तलाश खत्म हुई. स्टेटिक हमें गुणवत्तापूर्ण मेड-इन-इंडिया ईवी चार्जर प्रदान करेगा और इसके जरिए हम आम जनता तक स्वच्छ ऊर्जा पहुंचा सकेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top