DDA Rule Chang- डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट्स की बिक्री पिछले कुछ वर्षों में घटी है. आवासीय योजनाओं में फ्लैट्स की बिक्री बढ़ाने को अब डीडीए ने नियम बदलने का फैसला किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपने आवासीय नियमों में संसोधन करने का फैसला किया है. अब ऐसे लोग भी डीडीए की हाउसिंग स्कीम्स (DDA Housing Scheme) में फ्लैट ले सकेंगे, जिनके पास पहले से ही दिल्ली में घर या प्लॉट है. मौजूदा नियमों के अनुसार, अभी तक जिस व्यक्ति या परिवार के पास दिल्ली में अपना मकान-प्लॉट है, वह डीडीए की हाउसिंग स्कीम में फ्लैट के लिए आवेदन नहीं कर सकता है. फ्लैट न बिकने की वजह से अब डीडीए को अपने नियमों में संसोधन का प्रस्ताव पास करना पड़ा है. मंगलवार को डीडीए की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. अब प्रपोजल को आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय के पास अप्रूवल के लिए भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें– क्या है मोदी सरकारी की उज्ज्वला योजना, कितने रुपये कमाने वालों को मिल सकता है सस्ता सिलेंडर, कौन है पात्र?
डीडीए का कहना है कि यह देखा गया है कि जिन लोगों के पास दिल्ली में घर या प्लॉट है, उन लोगों को हाउसिंग स्कीम में भाग लेने से रोकने का असर फ्लैटों की बिक्री पर पड़ा है और डीडीए बड़ी मात्रा में फ्लैट नहीं बेच पा रहा है. इससे बिना बिके फ्लैट्स की संख्या में इजाफा हो रहा है. साथ ही अब डीडीए को महसूस हुआ कि समय के साथ लोगों की जरूरतें बढ़ी हैं. छोटे साइज के घरों में बड़े परिवारों का गुजारा मुश्किल है. इसलिए लोगों की डिमांड के बाद नियम में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है.
ये भी पढ़ें– विदेशों में भी भारतीय UPI की धाक, न्यूजीलैंज में यूपीआई से पेमेंट शुरू करने के लिए सरकार ने की तैयारी
सभी को मिले समान अवसर
डीडीए का कहना है कि हाउसिंग स्कीम में भाग लेने के नियमों में बदलाव करने का मकसद सभी को समान अवसर देना भी है. ऐसे बहुत से लोग हैं, जिनके पास दिल्ली में अपना आवास होते हुए भी वे दूसरा फ्लैट लेना चाहते हैं. ऐसे लोगों के पास फ्लैट लेने की क्षमता भी है. इसका फायदा डीडीए को भी होगा, क्योंकि डीडीए के फ्लैटों की बिक्री बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices: नोएडा से लेकर पटना तक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, देखें क्या है आपके शहर का हाल
डीडीए को नहीं मिल रहे खरीदार
डीडीए के बनाए फ्लैट्स की बिक्री में पिछले कुछ वर्षों में गिरावट आई है. इसके कई प्रोजेक्ट्स में अभी भी बहुत से फ्लैट्स बिना बिके पड़े हैं. इन्वेंटरी बढ़ने से डीडीए का खर्च भी बढ़ रहा है. इससे डीडीए चिंतित है. हाल ही में डीडीए ने पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर 5,623 फ्लैट बेचने के लिए हाउसिंग स्कीम लॉन्च की थी. इसके तहत डीडीए जसोला, द्वारका, नरेला, लोक नायक पुरम, सिरसपुर और रोहिणी में बने फ्लैट बेच रहा है. अभी तक केवल 1735 फ्लैट ही बिके हैं.