All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

121 गुना सब्सक्राइब हुआ यह IPO, प्राइस बैंड ₹97, पहले ही दिन 289% का होगा मुनाफा!

IPO

Basilic Fly Studio IPO: बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ (Basilic Fly Studio IPO)  पर निवेशक जमकर दांव लगा रहे हैं। निवेश के लिए यह इश्यू 1 सितंबर को ओपन हुआ था। अब तक इसे 120.77x सब्सक्राइब किया जा चुका है। निवेशक इस आईपीओ में 5 सितंबर तक दांव लगा सकते हैं। बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ का प्राइस बैंड 92-97 रुपये है। आईपीओ का साइज ₹66.35 करोड़ है। बता दें कि बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो एक विजुअल इफेक्ट्स स्टूडियो है।

ये भी पढ़ेंशेयर मार्केट में क्यों आ रही है इतनी तेजी, इस शानदार बढ़त में कौन से फैक्टर्स कर रहे हैं सपोर्ट?

क्या चल रहा GMP

ग्रे मार्केट बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के आईपीओ गदर काट रहा है। कंपनी के शेयरों का ग्रे मार्केट प्रीमियम आज  4 सितंबर को 280 रुपये पर पहुंच गया। Topsharebrokers के मुताबिक, ग्रे मार्केट में बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के शेयर 280 रुपये के प्रीमियम पर हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर अगर 97 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर अलॉट होते हैं और 280 रुपये का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) बना रहता है तो कंपनी के शेयर 377 रुपये पर लिस्ट हो सकते हैं। यानी, जिन लोगों को आईपीओ में कंपनी के शेयर मिलेंगे, उन्हें लिस्टिंग वाले दिन लगभग 289% का बंपर मुनाफा हो सकता है।

ये भी पढ़ेंलगातार गिरने के बाद अब दौड़ रहा अंबानी का शेयर, होने वाला है ये बदलाव

13 सितंबर को हो सकते हैं लिस्ट

कंपनी के आईपीओ में शेयरों का अलॉटमेंट 8 सितंबर को फाइनल होगा। वहीं, बेसिलिक फ्लाई स्टूडियो के शेयर 13 सितंबर 2023 को लिस्ट हो सकते हैं। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते हैं। 1 लॉट में 1200 शेयर हैं। 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top