All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

लगातार गिरने के बाद अब दौड़ रहा अंबानी का शेयर, होने वाला है ये बदलाव

jio

मुकेश अंबानी की कंपनी- जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों में गुरुवार को 5% का अपर सर्किट लग गया। सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन बीएसई इंडेक्स पर शेयर 244.30 रुपये तक पहुंच गए। वहीं, एनएसई पर जियो फाइनेंशियल के शेयरों का दिन का उच्चतम स्तर 242.80 रुपये रहा। 

ये भी पढ़ेंHPCL में जॉब पाने का शानदार मौका, डायरेक्ट लिंक के जरिए तुरंत करें आवेदन

बता दें कि डी-मर्जर के बाद 21 अगस्त को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। लिस्टिंग के दिन 278.20 रुपये तक कीमत जाने के बाद शेयरों में लगातार लोअर सर्किट लगा। 25 अगस्त को शेयर की कीमत गिरकर 205.15 रुपये के स्तर तक आ गई। हालांकि, अब एक बार फिर शेयरों में रिकवरी आई है। 

डील की खबरों का असर: बता दें कि मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड ने 25 अगस्त को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के 3.72 करोड़ शेयर या कंपनी में 0.6 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। इस ट्रांजैक्शन की टोटल वैल्यू 754 करोड़ रुपये है। रिलायंस के प्रमोटर ग्रुप की इकाई जामनगर यूटिलिटीज एंड पावर के जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के करीब 5 करोड़ शेयर खरीदने की खबर है। यह शेयर 208-211 रुपये के प्राइस पर खरीदे गए हैं। 

एसएंडपी बीएसई से बाहर: नुवामा के अनुमान के मुताबिक जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के शेयर को कल से एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स से बाहर किए जाने की संभावना है। इसका शेयर पर बहुत ज्यादा असर पड़ने की आशंका नहीं है।

ये भी पढ़ें– Upcoming IPO in Next Week: मार्केट में लगाने जा रहे पैसा? ये चार कंपनियां इस हफ्ते लेकर आ रहीं IPO, 4 की होगी लिस्टिंग

बीमा कारोबार में होगी एंट्री: बीते दिनों रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक आमसभा में मुकेश अंबानी ने बताया कि जल्द ही जियो फाइनेंशियल सर्विसेज बीमा कारोबार में एंट्री करेगी। उन्होंने कहा कि कंपनी के प्रोडक्ट न केवल उद्योग की मौजूदा कंपनियों को टक्कर देंगे, बल्कि ब्लॉकचेन-आधारित मंच और सीबीडीसी जैसी खूबियों का भी इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा कि जियो और खुदरा की तरह, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज भी ग्राहकों को बेहतरीन सेवाएं प्रदान करेगी।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top