All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Credit Card Charges: कहीं भी मुफ्त नहीं हैं क्रेडिट कार्ड, बैंक लगाते हैं इतने ‘छुपे’ चार्ज, ऐसे चार्जेज के बारे में जानें यहां

credit_card

क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिए क्रेडिट कार्ड से जुड़े चार्जेज के प्रकार और उनके पीछे के कारणों को समझना आवश्यक है.

Credit Card Charges: क्रेडिट कार्ड (Credit Card) हमारे फाइनेंशियल लाइफ का एक अभिन्न अंग बन गए हैं, जो खर्चों को मैनेज करने में सुविधाजनक होते हैं. हालांकि, क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े अलग-अलग चार्जेज को समझना जरूरी है कि वे क्यों लगाए जाते हैं?

ये भी पढ़ेंOnion Price Hike: महंगी प्‍याज से राहत, कल से 25 रुपये क‍िलो ब‍िकेगा प्‍याज; सरकार ने उठाया बड़ा कदम

आइए, यहां पर जानते हैं कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) पर चार्ज क्यों लगाए जाते हैं और इसके पीछे की वजह क्या है?

सालाना चार्ज

कई क्रेडिट कार्ड (Credit Card)पर सालाना चार्ज लगाया जाता है. यह चार्ज क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारीकर्ता द्वारा कार्ड के लाभों और सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने के लिए वसूला जाता है. यह एडमिनिस्ट्रेटिव कॉस्ट, कस्टमर हेल्प और रिवॉर्ड प्रोग्राम्स को कवर करने में मदद करता है.

इंटरेस्ट चार्ज (APR)

इंटरेस्ट चार्ज, जिसे अक्सर सालाना प्रतिशत दर (APR) के रूप में जाना जाता है, तब लगाया जाता है जब कार्डधारक महीने-दर-महीने बैलेंस अमाउंट रखते हैं. क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनियां बैलेंस अमाउंट पर पैसा कमाने के तरीके के रूप में ब्याज वसूलती हैं. एपीआर कार्ड की शर्तों और कार्डधारक की क्रेडिट के आधार पर अलग-अलग होते हैं.

लेट पेमेंट चार्ज (Late Payment Charge)

लेट पेमेंट चार्ज (Late Payment Charge) तब लगाया जाता है जब कार्डधारक नियत तारीख तक मिनिमम पेमेंट करने में विफल रहते हैं. यह चार्ज समय पर पेमेंट को प्रोत्साहित करता है और बैलेंस अकाउंट्स को संभालने की एडमिनिस्ट्रेटिव कॉस्ट को कवर करता है.

ओवरलिमिट चार्ज

यदि कार्डधारक अपनी क्रेडिट सीमा से अधिक हो जाते हैं तो कुछ क्रेडिट कार्ड (Credit Card) ओवरलिमिट चार्ज ले सकते हैं. यह चार्ज अत्यधिक खर्च को डिस्करेज करता है और कार्ड जारीकर्ता को बढ़ते रिस्क से बचाने में मदद करता है.

ये भी पढ़ें Janmashtami Bank Holiday: जन्माष्टमी पर दो दिन बंद रहेंगे बैंक, 6 और 7 सितंबर को नहीं होगा कोई काम

नकद एडवांस चार्ज

जब कार्डधारक अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल एटीएम से नकदी निकालने या फॉरेन करेंसी खरीदने नकदी जैसे लेनदेन प्राप्त करने के लिए करते हैं, तो नकद एडवांस चार्ज लगाया जाता है. यह चार्ज नकद एडवांस से जुड़े एडिशनल रिस्क और एडमिनिस्ट्रेटिव कॉस्ट के लिए जिम्मेदार है.

फॉरेन ट्रांजैक्शन चार्ज

फॉरेन करेंसीज में खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करने पर अक्सर फॉरेन ट्रांजैक्शन चार्ज लगता है. यह चार्ज अंतरराष्ट्रीय लेनदेन करते समय करेंसी ट्रांसफर कॉस्ट और संभावित फ्रॉड संरक्षण खर्चों की भरपाई करता है.

बैलेंस ट्रांसफर चार्ज

जब कार्डधारक बैलेंस राशि को एक क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से दूसरे क्रेडिट कार्ड (Credit Card) में ट्रांसफर करते हैं तो बैलेंस ट्रांसफर चार्ज लिया जाता है. यह चार्ज ट्रांसफर प्रॉसेस से जुड़ी कॉस्ट्स को कवर करता है और ट्रांसफर बैलेंस राशि का एक प्रतिशत हो सकता है.

लौटाया गया पेमेंट चार्ज

यदि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनी को किया गया पेमेंट अपर्याप्त धनराशि के कारण बाउंस हो जाता है, तो लौटाए गए पेमेंट चार्ज का आकलन किया जाता है. इसमें विफल पेमेंटों के प्रॉसेसिंग और मैनेजमेंट की कॉस्ट शामिल है.

सालाना परसेंटेंज रेट (APR) चेंज

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) कंपनियां बाजार की ब्याज दरों में बदलाव या कार्डधारक के क्रेडिट रिस्क के जवाब में एपीआर को समायोजित कर सकती हैं. ये परिवर्तन कार्ड पर बैलेंस रकम रखने की कॉस्ट को प्रभावित कर सकते हैं.

अन्य चार्ज

क्रेडिट कार्ड (Credit Card) जारीकर्ता कई अन्य चार्ज लगा सकते हैं, जैसे स्टेटमेंट की एक कॉपी का अनुरोध करने के लिए चार्ज, पेपर स्टेटमेंट चार्ज, और जल्द कार्ड बदलने के लिए चार्ज. ये चार्ज जारीकर्ता के लिए एडिशनल राजस्व जनरेट करते हैं.

ये भी पढ़ें Petrol Price Today: क्या हैं पेट्रोल-डीजल के नए रेट? चार महानगरों सहित जानें अपने शहर का हाल

गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के इस्तेमाल के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से जुड़े चार्जेज के प्रकार और उनके पीछे के कारणों को समझना आवश्यक है. हालांकि ये चार्ज बोझिल लग सकते हैं, ये क्रेडिट कार्ड (Credit Card) सेवाएं प्रदान करने, जोखिम प्रबंधन और ग्राहक सहायता बनाए रखने की लागत को कवर करने में मदद करते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top