All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

आज लॉन्च हो रहा Realme Narzo 60x 5G और Realme Buds T300

Realme Narzo 60x 5G

realme narzo 60x 5G हैडसेट के बारे में कंपनी का दावा है कि यह सबसे पतला और सबसे फास्ट है.

ये भी पढ़ें–6000mAh बैटरी के साथ Motorola का नया 5G फोन आज आ रहा है भारत, रैम का तो जवाब नहीं…

realme ने कंफर्म कर दिया है कि वो अपना अगला हैंडसेट narzo 60x 5G को भारत में 6 सितंंबर को लॉन्च करेगा. बता दें कि भारत में 6 सितंंबर को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है. फोन के बारे में कहा जा रहा है कि ये अब तक का सबसे पतला और तेज होगा. realme के अनुसार फोन सिर्फ 7.89mm मोटा है, जो इसे इस सेगमेंट का सबसे पतला 5G फोन बनाता है.

realme Buds T300 भी होगा लॉन्च

realme नये हैंडसेट के साथ realme Buds T300 भी लॉन्च करेगा. इसके साथ 360° स्पैंशियल ऑडियो, 30dB ANC होगा.

ये भी पढ़ें– बिजली का बिल आएगा आधे से भी कम! ये 399 रुपये वाला डिवाइस लगाएं और देखें कमाल

बड में 12.4mm ड्राइवर, HTW वायर कॉयल और 4 माइक कॉल नॉइज कैंसेलेशन होगा. इसे realme.com, Flipkart और Amazon.in पर खरीदा जा सकता है.

narzo 60x 5G में 6.72 इंच FHD+ 120Hz डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC और 5000mAh बैटरी की उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन फोन के रैम और स्टोरेज वर्जन में बदलाव हो सकता है.

ये भी पढ़ें– Realme C51 आज करेगा सबकी छुट्टी, बैटरी की खासियत देख सस्ते से सस्ते फोन भी पकड़ लेंगे सिर

आपको याद दिला दें, रियलमी 11 5G में ISOCELL HM6 सेंसर और 3x लॉसलेस इन-सेंसर जूम के साथ 108MP का रियर कैमरा है और 11X 5G में 64MP का रियर कैमरा है. यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस सेंसर का उपयोग करेगा, लेकिन यह दोहरे रियर कैमरे दिखाता है, इसलिए हम 2MP पोर्ट्रेट सेकेंडरी कैमरे की उम्मीद कर सकते हैं.

Realme narzo 60x 5G को realme.com और ऑफलाइन स्टोर्स के अलावा Amazon.in पर बेचा जाएगा और सितंबर के दूसरे हफ्ते में पेश किए जाने की उम्मीद है. हमें जल्द ही सटीक लॉन्च तिथि पता चलनी चाहिए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top