All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

इंडिगो, एयर इंडिया सहित ये फ्लाइट हुईं कैंसिल, कोई दे रही रिफंड, तो कोई री-शेड्यूल की सुविधा

जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा रहा है. जिसके चलते कई विमानन कंपनियों ने फ्लाइट कैंसिल कर दी है. इसमें इंडिगो, एयर इंडिया व विस्तारा शामिल है.

नई दिल्ली. जी20 शिखर सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित किया जा रहा है. जिसके चलते कई विमानन कंपनियों ने फ्लाइट कैंसिल कर दी है. इसमें इंडिगो, एयर इंडिया और विस्तारा शामिल है. पैसेंजर को रिफंड, री-शेड्यूल व डेस्टिनेशन चेंज करने की सुविधा दे रही है. एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि यात्रियों को जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ाने रद्द होने के बारे में सूचित कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें – Post Office के PPF और SSY अकाउंट्स के लिए 30 सितंबर तक जमा करें ये डॉक्यूमेंट, वर्ना फ्रीज हो जाएगा खाता

इंडिगो की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन 2023 के मद्देनजर इंडिगो 8 से 11 सितंबर 2023 के बीच दिल्ली से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बार की छूट की पेशकश कर रहा है.

इंडिगो दे रही पैसे वापस
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों को पैसे वापस लेने के साथ ही उड़ानें पुनर्निर्धारित या रद्द करने का विकल्प दिया जा रहा है. यात्रियों को उड़ान रद्द होने और समय-सारणी में बदलाव के बारे में पहले से सूचित कर दिया गया है. इसमें उन उड़ानों की संख्या की जानकारी नहीं दी गई, जिनके प्रभावित होने की आशंका है.

ये भी पढ़ें – न चाहते हुए भी सरकार लेगी लोगों के 35,000 करोड़, आपको बचना है तो क्‍या करें

एयर इंडिया ने दिया ये ऑफर
एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है 7 से 11 सितंबर 2023 के दौरान दिल्ली से उड़ान भरने के लिए कंफर्म टिकट रखने वाले पैसेंजर्स को लागू शुल्कों में छूट की पेशकश की जा रही है. ये छूट उन्हीं पैसेंजर्स को मिलेगी जो अपनी यात्रा की तारीख या अपनी उड़ान बदलना चाहते हैं. पैसेंजर अपनी उड़ान की तारीख या उड़ान बदलना चाहते हैं, तो केवल री शेड्यूल उड़ान के लिए किराए में अंतर का ही भुगतान करना होगा. ऐसा भी तब होगा जब किराए में कुछ अंतर आ रहा हो. अगर किराए में अंतर नहीं है तो शुल्क भी नहीं लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें – Home Loan:स्टाम्प ड्यूटी और रजिस्ट्री चार्ज शामिल करने से ज्यादा मिल सकेगा होम लोन, जानिए बैंकों का प्लान

जानें विस्तारा क्या दे रही सुविधा
एयर इंडिया के साथ साथ G20 इवेंट को देखते हुए विस्तारा ने अपनी फ्लाइट्स को कैंसल और रि शेड्यूल किया है. विस्तारा ने अपनी 8 सितंबर से 11 सितंबर के बीच दिल्ली से उड़ने और पहुंचने वाली फ्लाइट्स में बदलाव किए हैं. यात्रियों को राहत देते हुए विस्तारा ने बुक हो चुकी टिकट्स के रिफंड या उन्हें रि शेड्यूल कराने की इजाजत दे रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top