All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

G20 Summit के दौरान दिल्ली में पाबंदी को लेकर कोई कंफ्यूजन है तो इस नंबर करें कॉल

राजधानी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं. वहीं, ट्रैफिक वर्चुअल हेल्पडेस्क की तरफ से नंबर भी जारी किया गया है. इसकी मदद से आपको सभी जानकारी मिलेंगी.

ये भी पढ़ें – Nominee Name In Account: व‍ित्‍त मंत्री के आदेश के बाद ऑनलाइन कैसे जोड़ें नॉमि‍नी? ये 3 तरीके हैं सबसे आसान

G20 Summit: अभी भी कई लोगों को इस बात की पूरी जानकारी नहीं है कि दिल्ली में G20 सिखर सम्मेलन के दौरान क्या कुछ और कितने दिनों के लिए बंद रहने वाला है. बैठक को ध्यान में रखते हुए बदले गए यातायात नियमों के बारे में भी लोगों को कन्फ्यूजन हो रहा है लेकिन अब G20 ट्रैफिक वर्चुअल हेल्पडेस्क की तरफ से एक नंबर जारी किया गया है. इसमें कॉल करके आप अपने सभी सवालों का सही जवाब पा सकेंगे.

बता दें कि, G20 सिखर सम्मेलन के दौरान विदेश से आ रहे महमानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए कई बदलाव किए गए हैं. कई रूट डायवर्ट किए गए हैं तो कई अस्थाई रूप से बंद किए गए हैं.

ऑनलाइल डिलीवरी सेवाओं पर रोक

मेडिकल की सुविधाओं को छोड़कर राजधानी दिल्ली में सभी तरह के ऑनलाइल डिलीवरी सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. शिखर सम्मेलन के कारण नई दिल्ली जिले को शुक्रवार (8 सितंबर) सुबह पांच बजे से रविवार (10 सितंबर) रात 11 बजकर 59 मिनट तक नियंत्रित क्षेत्र-एक के रूप में नामित किया गया है.

ये भी पढ़ें –  बैंक अकाउंट खोलना होगा आसान, फेस ऑथेंटिकेशन फीचर से होगी eKYC, एयरटेल पेमेंट्स बैंक में जल्द शुरू होगी सुविधा

पुलिस ने अपील की है कि इस दौरान कोई भी साइकिल चलाने या पिकनिक के लिए इंडिया गेट और कर्तव्य पथ पर न जाए.

चप्पे चप्पे पर सुरक्षाकर्मी

दिल्ली को हाई अलर्ट मोड पर रखा गया है और 8 से लेकर 10 सितंबर को दिल्ली किसी छावनी की तरह ही नजर आने वाली है. 35 किलोमीटर के इलाके में दिल्ली पुलिस के 50 हजार सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा पैरामिलिट्री फोर्स, NSG और CRPF के कमाडो को भी तैनात किया गया है. नजर रखने के लिए 30 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

इन नंबरों पर करें कॉल

रियल टाइम ट्रैफिक अपडेट के बारे में आपको G-20 ट्रैफिक वर्चुअल हेल्पडेस्क से सीधा जानकारी मिल जाएगी. इसके लिए आपको https://traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info इस लिंक पर क्लिक करना होगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट https//traffic.delhipolice.gov.in, फेसबुक पेज https//www.facebook.com/dtptraffic, ट्विटर हैंडल https://twitter.com/dtptraffic, इंस्टाग्राम पेज https//www.instagram.com/dtptraffic से आप सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें –  बिना ऐप इंस्टॉल किए मिनटों में चेक करें NPS अकाउंट का बैलेंस, जानिए तरीका

इसके अलावा व्हाट्सऐप नंबर 8750871493, और हेल्पलाइन नंबर 1095/011-25844444 या ट्रैफिक पुलिस की तरफ से चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर 6828400604 और 112 पर कॉल कर अपने सवाल पूछ सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top