All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

बहुत सस्ता मिल रहा है ग्लास डिज़ाइन वाला Redmi फोन, पहली सेल में थी भारी डिमांड, हुआ था ‘out of stock’

Redmi 12 Offer: अगर आप कोई नया शाओमी फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए रेडमी 12 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इस फो का दाम 9000 रुपये से भी कम है, और इसमें कई खास बातें हैं….

Redmi cheapest mobile: शाओमी का स्मार्टफोन लोगों को खूब पसंद आता है. शाओमी अपने रेडमी सीरीज़ के फोन को बजट रेंज में पेश करती है. बावजूद इसके कंपनी इसमें कई खास फीचर्स की पेशकश करती है. इसी कड़ी में कंपनी ने हाल ही में रेडमी 12 (Redmi 12) लॉन्च किया था, जिसकी काफी डिमांड रही है. रेडमी 12 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, और भारी डिमांड के चलते ये कई बार आउट ऑफ स्टॉक हो चुका है.

ये भी पढ़ें– Vivo ला रहा फटाफट फुल चार्ज होने वाला फोन! डिजाइन देखते ही कहेंगे- चुरा लिया है तुमने इस दिल को…

कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर बैनर जारी किया है, जिसे पता चला है कि फोन को आज (17 सितंबर) फिर से फ्लैश सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी. कंपनी ने बैनर पर लिखा है, ‘जबरदस्त रिस्पॉन्स के लिए धन्यवाद. हम आज 12 बजे फिर से लौट रहे हैं’. इस फोन के साथ ग्राहक 1500 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं, जिसके लिए आपको ICICI बैंक का कार्ड इस्तेमाल करना होगा.

रेडमी 12 की शुरुआती कीमत 8,999 रुपये है. Redmi 12 4G को दो वेरिएंट- 4GB रैम और 128GB स्टोरेज और दूसरा 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया गया है.  फोन की सबसे खास बात कम दाम में 50 मेगापिक्सल कैमरा है.

ये भी पढ़ें– 40 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ ये जबरदस्त लैपटॉप, 16GB तक मिलेगा रैम, तगड़ी है बैटरी

सस्ते दाम में खास हैं फीचर्स
स्पेसिफिकेशंस के तौर पर इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. इसके डिस्प्ले में तीन तरफ पतले बेज़ेल्स के साथ पंच-होल नॉच डिज़ाइन दिया गया है. फोन के मॉडम पर देखा जाए तो बेजल थोड़ा मोटा लग रहा है.

कैमरे की बात करें तो इस 4जी फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल लेंस है.  ये तीन कलर ऑप्शन, पेस्टल ब्लू, मूनशाइन सिल्वर और जेड ब्लैक में आता है.

ये भी पढ़ें– ऐपल की नई Watch का दाम सुनकर घूम जाएगा सिर, डिज़ाइन और फीचर सब एकदम एडवांस

पावर के लिए रेडमी के इस 4जी फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन का वजन करीब 198.5 ग्राम है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top