All for Joomla All for Webmasters
गैजेट्स

50MP कैमरे वाले सस्ते Redmi 12 5G की बिक्री भारत में शुरू, मिल रहे शानदार ऑफर्स

Redmi 12 5G Sale: Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही भारत में Redmi 12 और Redmi 12 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन को आज (4 अगस्त 2023) से देश में पहली बार ऐमजॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। रेडमी के इस सबसे किफायती 5जी हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें रेडमी के इस लेटेस्ट फोन की भारत में कीमत, लॉन्च ऑफर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से…

ये भी पढ़ें– महीने में एक बार जमा करें सिर्फ 7,572 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें डीटेल

Redmi 12 5G कीमत और लॉन्च ऑफर्स

फोन जेड ब्लैक, पेस्टल ब्लू और मूनस्टोन सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है। रेडमी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,499 रुपये में लॉन्च किया गया है।

Redmi 12 5G स्मार्टफोन ऐमजॉन और शाओमी के ऑनलाइन स्टोर पर एक्सक्लूसिव तौर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। ICICI क्रेडिट कार्ड के जरिए 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को लेने पर 1000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को एक्सचेंज में लेने पर 1000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल जाएगा।

ये भी पढ़ें– महीने में एक बार जमा करें सिर्फ 7,572 रुपये, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 54 लाख, बेहद फायदेमंद है स्कीम, जानें डीटेल

Redmi 12 5G स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

रेडमी 12 5जी स्मार्टफोन में 6.79 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन फुलएचडी+ (2460 x 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन के साथ आती है और इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। फोन में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है।

प्रोसेसर, सॉफ्टवेयर, रैम व स्टोरेज

Redmi 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 613 GPU मौजूद है। रेडमी का यह फोन 128GB और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन में लिया जा सकता है। फोन में 4 जीबी, 6 जीबी व 8 जीबी रैम ऑप्शन मिलते हैं। रेडमी के इस हैंडसेट में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 स्किन मिलती है।

कैमरा

रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। रियर पर LED फ्लैश भी मिलता है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मौजूद है।

ये भी पढ़ें– अगर बनना चाहते हैं करोड़पति, तो चुनें इन्वेस्टमेंट का ये रास्ता, कोई नहीं रोक सकता है; यहां जानें- क्या है तरीका?

बैटरी और चार्जिंग

रेडमी 12 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बॉक्स में 22.5W इन-बॉक्स चार्जर दिया गया है। हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक मिलते हैं। सिक्यॉरिटी के लिए स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। हैंडसेट का डाइमेंशन 168.6 × 76.28 × 8.17mm और वजन 199 ग्राम है।

फीचर्स

रेडमी के इस फोन में IP53 स्प्लैश-रेजिस्टेंट रेटिंग दी गई है। हैंडसेट में इन्फ्रारेड रिमोट कंट्रोल फीचर भी है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए Redmi 12 5G में डुअल-सिम, 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनास, जैसे फीचर्स हैं।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top