मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एलन मस्क से अफेयर के बारे में पता लगने के बाद गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन का अपनी पत्नी निकोल शनाहन से तलाक हो गया है.
नई दिल्ली. इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) और गूगल के को-फाउंडर सर्गेई ब्रिन (Sergey Brin) की पत्नी निकोल शनाहन (Nicole Shanahan) के बीच अफेयर की चर्चा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफेयर के बारे में पता लगने के बाद सर्गेई ब्रिन का अपनी पत्नी निकोल शनाहन से तलाक हो गया है. तलाक की प्रक्रिया 26 मई को पूरी हो गई थी. दोनों अपनी 4 साल की बेटी की कस्टडी शेयर करेंगे.
वकील और एंत्रप्रेन्योर निकोल शनाहन ने तलाक का विरोध नहीं किया था. दोनों ने 2015 से डेट करना शुरू किया था. सर्गेई ने अपनी पहली पत्नी एनी वोजकिकी को तलाक देने के बाद निकोल से में शादी की थी. 2021 से ही दोनों अलग हो गए और दोनों ने अलग रहना भी शुरू कर दिया.2022में सर्गेई ने तलाक फाइल कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सर्गेई ने कथित तौर पर एलन मस्क से अफेयर के एक महीने के बाद ही तलाक का फैसला लिया.
ये भी पढ़ें– कौन थे कैप्टन तुषार महाजन? अब जिनके नाम से जाना जाएगा उधमपुर रेलवे स्टेशन, मिल चुका है शौर्य चक्र
मस्क और ब्रिन सालों से दोस्त थे. वहीं मस्क और शनाहन ने अफेयर जैसी अटकलों से इनकार किया है.
मस्क-निकोल ने अफेयर से किया इनकार
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने लिखा था कि कथित अफेयर के चलते सर्गेई ब्रिन से एलन मस्क की दोस्ती टूट गई. वहीं, 25 जुलाई 2022 को वॉल स्ट्रीट जर्नल की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए मस्क ने एक पोस्ट लिखा था कि सर्जी और मैं दोस्त हैं. पिछली रात हम दोनों एक पार्टी में थे. मैंने पिछले 3 सालों में निकोल को 2 बार देखा है वो भी हर बार बहुत से लोगों के बीच. कुछ रोमांटिक नहीं है.
शनाहन ने भी इन सभी बातों से इनकार किया. वहीं वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सूत्रों पर भरोसा करते हुए अफेयर की बात को सही ठहराया.
ये भी पढ़ें– IIT Alumni: IIT से पासआउट हैं ये 6 संन्यासी, छोड़ी लाखों की नौकरी, अचानक बदला रास्ता, अब धर्म-कर्म में कमा रहे नाम
दुनिया के 14वें सबसे अमीर आदमी हैं सर्गेई ब्रिन
फोर्ब्स के मुताबिक सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ 110.6 बिलियन डॉलर है और वो दुनिया के 14वें सबसे अमीर आदमी हैं।