All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

इस शेयर में नहीं थम रही तेजी, 25 से भाव 262 पर पहुंचा, अब 2 फंड हाउस ने लगाया दांव, खरीदे करोड़ों के स्टॉक

stock

एवीजी लॉजिस्टिक्स के शेयरों ने लंबी, मध्यम और छोटी अवधि में अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह शेयर पिछले 6 महीनों में ₹160 से बढ़कर ₹260 के स्तर पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ेंLIC नहीं, अब ये होगा देश का सबसे बड़ा IPO, टाटा ग्रुप ने कर ली बड़ी तैयारी

Multibagger Share: शेयर बाजार में कब कौन-सा स्टॉक निवेशकों को मालामाल कर दे, यह कहा नहीं जा सकता है. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोग अक्सर मल्टीबैगर शेयरों की तलाश में रहते हैं, जो कम समय में तगड़ा रिटर्न देने का दमखम रखते हैं. मल्टीबैगर शेयरों की इसी लिस्ट में नाम जुड़ा है एवीजी लॉजिस्टिक्स के स्टॉक्स का.

स्मॉल कैप कंपनी का यह शेयर उन मल्टीबैगर स्टॉक्स में से एक है जो इस साल ₹118 से बढ़कर ₹262 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. इस तेजी से मौजूदा शेयरधारकों को 125 प्रतिशत का लाभ हुआ है.

2 दिग्गज फंड ने खरीदे शेयर
एक साल में करीब दोगुना रिटर्न देने के बाद भी कुछ फंड हाउस यह मानते हैं कि इस स्मॉल-कैप मल्टीबैगर स्टॉक में आगे भी तेजी जारी रह सकती है.

ये भी पढ़ें– Stock Market Holiday: गणेश चतुर्थी पर अगले हफ्ते क्या बंद रहेगा शेयर बाजार? जानें कैसी रहेगी बाजार की चाल

मुंबई स्थित घरेलू संस्थागत निवेशक ब्लू लोटस कैपियल ने ₹246 प्रति शेयर के भाव पर एवीजी लॉजिस्टिक्स के 1,90,000 शेयर खरीदे हैं यानी कुल ₹4,67,40,000 रुपये की खरीदी की है.

इसी तरह, एक अन्य घरेलू संस्थागत निवेशक इंडिया इमर्जिंग जाइंट्स फंड ने 246 प्रति शेयर का भुगतान करके 90,000 एवीजी लॉजिस्टिक्स शेयर खरीदे. हैरान करने वाली बात है कि इंडिया इमर्जिंग जायंट्स फंड ने 2023 में 125 प्रतिशत की तेजी के बावजूद इस लॉजिस्टिक्स स्टॉक में ₹2,21,40,000 का निवेश किया.

कभी 25 रुपये था शेयर का भाव
पिछले एक महीने में एवीजी लॉजिस्टिक्स शेयर की कीमत लगभग ₹249.50 से बढ़कर ₹262.25 प्रति स्तर हो गई है. वहीं, पिछले 6 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक ₹160 से बढ़कर ₹260 के स्तर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें– ढाई रुपये वाला शेयर 350 तक पहुंचा, सिर्फ 20 साल में बना दिया करोड़पति, अब ब्रोकरेज को सता रहा गिरावट का डर

वहीं, पिछले एक साल में एवीजी लॉजिस्टिक के शेयरों ने 185 फीसदी का रिटर्न दिया यानी करीब-करीब निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया. वहीं, कोरोना महामारी के समय मार्च 2020 में इस शेयर ने 25 रुपये का लो बनाया था और अब 262 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top