All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कौन थे कैप्टन तुषार महाजन? अब जिनके नाम से जाना जाएगा उधमपुर रेलवे स्टेशन, मिल चुका है शौर्य चक्र

tushar mahajan

Captain Tushar Mahajan: साल 2016 में पुलवामा हमले के दौरान कैप्टन तुषार महाजन (Captain Tushar Mahajan) के वीरतापूर्ण बलिदान का सम्मान करने के लिए जम्मू-कश्मीर के उधमपुर स्टेशन का नाम बदलकर अब ‘शहीद कैप्टन तुषार महाजन रेलवे स्टेशन’ कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंPM Modi Birthday: 73 साल के हो गए पीएम मोदी, जान लीजिए कितनी मिलती है प्रधानमंत्री को सैलरी?

जम्मू: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (Jitendra Singh) की घोषणा के कुछ दिनों बाद शनिवार को उधमपुर रेलवे स्टेशन को औपचारिक रूप से शहीद कैप्टन तुषार महाजन (Captain Tushar Mahajan) रेलवे स्टेशन का नाम दिया गया. उत्तर रेलवे ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन की मंजूरी के बाद सेना के बहादुर जवान के सम्मान में नाम परिवर्तन की अधिसूचना जारी की.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि ‘ये वो लोग हैं जिन्हें हमेशा याद रखने की जरूरत है.’ उन्होंने शनिवार को कैप्टन तुषार महाजन को श्रद्धांजलि दी और उधमपुर में स्टेशन के नाम बदलने का अनावरण किया. उन्होंने सार्वजनिक स्थानों का नाम सैनिकों के नाम पर रखने की प्रवृत्ति की सराहना की और कहा कि यह उधमपुर के इतिहास में एक ऐतिहासिक क्षण है.

ये भी पढ़ें  Ujjwala Yojana: क्या 450 रुपये में मिलेगा गैस सिलेंडर? बीजेपी सरकार का चुनाव से पहले ही ऐलान

ये भी पढ़ें फेस्टिव सीजन से पहले Flipkart उतारेगा धमाकेदार फीचर, यूजर्स बड़ी आसानी से कर पाएंगे ये काम

कौन थे तुषार महाजन?
कैप्टन तुषार महाजन 9 पैरा के अधिकारी थे जो फरवरी 2016 में शहीद हो गए थे. फरवरी 2016 में दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान वह शहीद हो गए थे. यह आतंकी हमला जम्मू कश्मीर उद्यमिता विकास संस्थान (JKEDI) भवन पर हुआ था. कैप्टन तुषार सेना के जवानों की रक्षा करते हुए एक आतंकवादी को मारने के बाद शहीद हो गए थे. उनकी मरणोपरांत उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया, जो उनकी वीरता का प्रमाण है.

ये भी पढ़ें Air India: टाटा की एयर इंडिया ने की बड़ी पहल, सेल्फ चेक इन तो आप करते ही होंगे, अब सेल्फ बैगेज ड्रॉप भी कीजिए

मालूम हो कि उधमपुर रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण स्टेशन है. अब शहीद कैप्टन तुषार महाजन स्टेशन एक महत्वपूर्ण कनेक्टर के रूप में कार्य करता है, जो देश के विभिन्न हिस्सों के साथ जम्मू और कश्मीर के कनेक्शन की सुविधा प्रदान करता है. इसके अतिरिक्त, यह बिलासपुर-मनाली-लेह नई लाइन परियोजना का एक अभिन्न अंग है, जिसे लद्दाख के सुदूर और क्षेत्र में महत्वपूर्ण रेलवे कनेक्टिविटी स्थापित करने के लिए डिजाइन किया जा रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top