All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ONGC में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, इस लिंक से करें अप्लाई

ongc

ONGC Recruitment 2023: ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ONGC) में कई पदों पर भर्ती निकली है. इसके जरिए 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इसके लिए  ongcindia.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

इसके लिए कौन कर सकता है अप्लाई

इसके लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

जानें क्या होगी आयु सीमा

इस पोस्ट के लिए 18 से 24  साल के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस

इसके लिए बोर्ड नंबर के आधार पर आपका सिलेक्शन किया जाएगा. इसके लिए मेरिट लिस्ट तैयार किया जाएगा. उसके बाद पास होने वालों को कॉल लेटर भेजा जाएगा.

ये भी पढ़ेंVishwakarma Yojana: विश्वकर्मा योजना के लिए ब्याज पर 8% तक मिलेगी सब्सिडी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

इन पदों पर होगी भर्ती

Executive Accounts Officer – 133

Data Entry Operator (DEO) – 37

Secretary Assistant- 189

Mechanic Auto Electronics – 5

Electrician – 176

Information and Communication Technology System Maintenance – 11

Laboratory Assistant (Chemical Plant) – 76

Stenographer (English) – 10

Civil Executive – 55

Computer Science Executive – 32

Petroleum Executive – 5

Store Keeper – 33

Electronics Mechanic – 47

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Prices : 94 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड, पेट्रोल 108 रुपये से ऊपर, आज किन शहरों में बढ़े रेट

Information and Communication Technology System Maintenance – 34

Medical Laboratory Technician (Cardiology & Physiology) – 5

Medical Laboratory Technician (Pathology) – 5

Refrigeration and Air Conditioning Mechanic – 22

Electronics Executive – 22

Instrumentation Executive – 55

Industrial Welder (Oil & Gas) – 86

E&T Executive – 10

Electrical Executive – 51

Mechanical Executive – 86

Cabin/Room Attendant – 6

Library Assistant – 3

Engineer – 71

Draftsman (Civil) – 28

Mechanic (Motor Vehicle) – 51

Surveyor – 16

Executive (HR) – 10

Dresser (Medical) – 8

Medical Laboratory Technician (Radiology) – 3

Mechanic Automobile (Advanced Diesel Engine) – 8

House Keeper (Corporate) – 2

Mechanic Auto Electronics – 1

ये भी पढ़ें EPFO को ब्याज दरों का ऐलान न करने का निर्देश, घाटे में पहुंचने के बाद सरकार का फैसला !

कितनी मिलेगी सैलरी

इसके लिए 7000 से लेकर 9000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड के रूप में दिए जायेंगे.

ऐसे करें अप्लाई

  • ऑफिशियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाएं.
  • होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करें.
  • ONGC Apprentice Recruitment 2023 पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको फॉर्म का ऑप्शन दिखेगा.
  • फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी भरें.
  • इसके बाद मांगे गए सभी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
  • सबसे लास्ट में फॉर्म सब्मिट कर पेमेंट कर दें.
  • इसके बाद फॉर्म की एक कॉपी अपने पास रख लें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top