All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

SBI अब अपने इन कस्टमर्स को क्यों भेज रहा हे चॉकलेट? जानें- क्या है इसके पीछे की कहानी?

SBI

State Bank of India: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कर्जदारों को EMI का समय से पेमेंट करने की याद दिलाने के लिए नायाब पहल शुरू की है. SBI ऐसे ग्राहकों को चॉकलेट का पैकेट भेज रहा है.

ये भी पढ़ेंONGC में 2500 से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, ये है आवेदन की लास्ट डेट, इस लिंक से करें अप्लाई

State Bank of India: पब्लिक सेक्टर का सबसे बड़ा लोनप्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कर्जदारों को, खासकरके रीटेल कस्टमर्स से समय पर मासिक किस्त (EMI) का पेमेंट सुनिश्चित करने के लिए बिल्कुल अलग तरह की पहल शुरू की है. बैंक का कहना है कि वह खास मकसद से लोन लेने वाले ऐसे ग्राहकों को चॉकलेट का पैकेट भेज रहा है, जहां पर किस्त में पेमेंट की चूक की संभावना है.

बैंक ने बयान में कहा है कि पेमेंट में चूक की योजना बना रहे कर्जदार बैंक द्वारा याद दिलाने के बाद भी कोई जवाब नहीं देते हैं. इसलिए उनके घर पर बिना उन्हें सूचित किए जाना एक अच्छा ऑप्शन है.

ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच रीटेल लोन वितरण भी बढ़ रहा है. ऐसे में यह कदम बेहतर कर्ज वसूली के मकसद से उठाया जा रहा है.

SBI का रीटेल लोन आवंटन जून, 2023 तिमाही में 16.46 प्रतिशत बढ़कर 12,04,279 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 10,34,111 करोड़ रुपये था. बैंक का कुल लोन खाता 13.9 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 33,03,731 करोड़ रुपये हो गया.

ये भी पढ़ें– Petrol Diesel Prices : 94 डॉलर के पार पहुंचा क्रूड, पेट्रोल 108 रुपये से ऊपर, आज किन शहरों में बढ़े रेट

SBI में जोखिम, अनुपालन और दबाव वाली परिसंपत्तियों के प्रभारी प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी ने सप्ताहांत में यहां कहा, “कृत्रिम मेधा (AI) का इस्तेमाल करने वाली दो फिनटेक (वित्तीय-प्रौद्योगिकी) कंपनियों के साथ हम अपने रीटेल कर्जदारों को उनके लोन पेमेंट दायित्वों की याद दिलाने का एक नया तरीका अपना रहे हैं. जहां एक कंपनी कर्जदार के साथ सुलह कर रही है, वहीं दूसरी कंपनी हमें कर्जदार की चूक करने की प्रवृत्ति के बारे में सचेत कर रही है.”

उन्होंने कहा कि चॉकलेट का एक पैकेट ले जाने और व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने का यह नया तरीका अपनाया गया है क्योंकि यह पाया गया है कि चूक की योजना बना रहा उधारकर्ता बैंक से पेमेंट करने की याद दिलाने वाले फोन कॉल का जवाब नहीं देगा. …तो सबसे अच्छा तरीका है कि आप बिना बताए उनके ही घर पर मिल उन्हें चौंका दें. और अबतक, सफलता दर जबर्दस्त रही है.

ये भी पढ़ें– Vishwakarma Yojana: विश्वकर्मा योजना के लिए ब्याज पर 8% तक मिलेगी सब्सिडी, वित्त मंत्री ने दी जानकारी

तिवारी ने दोनों कंपनियों का नाम बताने से इनकार करते हुए कहा कि यह कदम अभी प्रायोगिक चरण में है और इसे लगभग 15 दिन पहले ही लागू किया गया है और सफल होने पर हम औपचारिक रूप से इसकी घोषणा करेंगे.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top