All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Operation Hafta Vasooli: Loan Apps पर तगड़ा एक्शन लेगा RBI, तैयार कर ली है लिस्ट; जानें पूरा मामला

RBI

Operation Hafta Vasooli: केंद्रीय रिजर्व बैंक (RBI) पिछले काफी वक्त से ऑनलाइन लोन ऐप्स पर सख्त है. ऑनलाइन ऐप स्टोर्स से इन लोन ऐप्स को हटाने की कवायद जारी है, इस संबंध में नियम-कायदे भी लागू किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें– एलन मस्क का गूगल के को-फाउंडर की बीबी से अफेयर की चर्चा, सर्गेई और निकोल में करा दिया तलाक, टेस्ला चीफ ने किया इनकार

अब इसपर एक बड़ा अपडेट आया है, Operation Hafta Vasooli के जरिए. जानकारी मिली है कि आरबीआई ने लोन ऐप्लिकेशन की अपडेटेड लिस्ट तैयार की है और ये लिस्ट जल्द ही Meity (सूचना प्रसारण मंत्रालय) को सौंपी जाएगी.  इसके आधार पर मंत्रालय Google और Apple को इस संबंध में कार्रवाई के लिए कहेगा.

Meity ने जारी की एडवाइजरी

ये भी पढ़ें– कौन थे कैप्टन तुषार महाजन? अब जिनके नाम से जाना जाएगा उधमपुर रेलवे स्टेशन, मिल चुका है शौर्य चक्र

दरअसल, पिछले कुछ दिनों में फिर से इन कंपनियों के app stores पर कुछ Apps देखे जा रहे हैं. इसे लेकर नोडल मिनिस्ट्री MEITY ने गूगल और एप्पल को एडवाइजरी जारी की है. इन्हें ऐसे apps पर विजिलेंस बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. व्हाइट लिस्ट के मुताबिक एक तय मानक और बिना आरबीआई की वैधता वाले सभी एप्लिकेशन प्ले स्टोर से हटाने होंगे. Zee Business की मुहिम का बड़ा असर दिख रहा है.

डिजिटल स्पेस को सुरक्षित करने की दिशा में कदम

ये भी पढ़ें–  Parliament Session: संसद का विशेष सत्र आज से, अगले 5 दिनों में आएंगे कई ऐतिहासिक मोड़, आखिर क्या-क्या होगा? जानें सबकुछ

सरकार, जो डिजिटल इंडिया कानून ला रही है, उसके बाद ये स्पेस ज्यादा सुरक्षित होगा, तब कंपनियां ज्यादा जिम्मेदार होंगी. इसके साथ ही फ़िशिंग लिंक्स, टेलीकॉम नेटवर्क पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए भी जल्द नियम रिफॉर्म के अंतर्गत जारी होंगे. पिछली बार भी त्वरित कार्रवाई करते हुए सरकार ने 100 से अधिक Loan Apps को ब्लॉक किया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top