All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Bank FD: SBI vs PNB vs HDFC में से क‍िसमें ज्‍यादा फायदा, जानकारी करने के बाद ही करें न‍िवेश

HDFC Bank FD Interest Rates: अगर आप भी एफडी करने का मन बना रहे हैं तो आपको न‍िवेश करने से पहले बैंकों की ब्‍याज दर के बारे में जरूर जानकारी होनी चाह‍िए. इन द‍िनों ब्‍याज दर अपने हायर लेवल पर चल रही है. पहले एफडी जो महंगाई दर से कम र‍िटर्न देती थी. लेक‍िन प‍िछले कुछ समय तक बैंकों की तरफ से 7.75 प्रतिशत तक की ब्याज दरों की पेशकश की जा रही है. इतना ही नहीं कुछ बैंक तो 9 प्रत‍िशत या इससे भी ज्‍यादा की ब्‍याज दर की पेशकश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें– Financial Work: 30 सितंबर तक हर हाल में निपटा लें ये काम, खत्म हो जाएगी डेडलाइन, फिर होगी दिक्कतें

एफडी के तहत ग्राहकों को एक निश्चित ब्‍याज दर के आधार पर रिटर्न म‍िलता है. एचडीएफसी बैंक जमा अवधि और जमाकर्ता की उम्र के आधार पर एफडी पर 7.75 प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. इसी तरह देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) की तरफ से हर साल 7.50 प्रत‍िशत तक की ब्‍याज दर का ऑफर क‍िया जा रहा है. पीएनबी भी सालाना 7.75 प्रत‍िशत ब्‍याज ऑफर कर रहा है.

दरअसल, प‍िछले साल मई 2022 से र‍िजर्व बैंक की तरफ से रेपो रेट में इजाफा क‍िये जाने के बाद बैंकों की तरफ से एफडी की ब्‍याज दर को बढ़ाया गया है. प‍िछले द‍िनों कुछ मीड‍िया र‍िपोर्ट में यह भी उम्‍मीद जताई गई क‍ि आने वाले समय में एफडी की ब्‍याज दर में और इजाफा क‍िया जा सकता है. ऐसे में जरूरी है क‍ि आपको बैंक की तरफ से हाल-फ‍िलहाल चल रही ब्‍याज दर के बारे में जरूर जानकारी हो.

एसबीआई की एफडी पर ब्‍याज दर (2 करोड़ से कम की जमा पर)

1.) 7 दिन से 45 दिन : आम जनता के लिए 3 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत

2.) 46 दिन से 179 दिन : आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.00 प्रतिशत

3.) 180 दिन से 210 दिन : आम जनता के लिए 5.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.75 प्रतिशत

4.) 211 दिन से एक वर्ष से कम : सामान्य जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25 प्रतिशत

5.) 1 वर्ष ज्‍यादा से 2 वर्ष से कम : सामान्य जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.30 प्रतिशत

6.) 2 वर्ष ज्‍यादा से 3 वर्ष से कम : सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

7.) 3 वर्ष से ज्‍यादा 5 वर्ष से कम : सामान्य जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.00 प्रतिशत

8.) 5 वर्ष से ज्‍यादा 10 वर्ष से कम : सामान्य जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

ये भी पढ़ें– Home Loan लेते समय एड कर लें ये इंश्‍योरेंस कवर, मुश्किल समय में पूरे परिवार के लिए बन जाएग ‘सुरक्षा कवच’

HDFC बैंक की एफडी पर ब्‍याज दर (2 करोड़ से कम की जमा पर)

1.) 7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत

2.) 15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 प्रतिशत

3.) 30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00 प्रतिशत

4.) 46 दिन से 60 दिन: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.00 प्रतिशत

5.) 61 दिन से 89 दिन: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.00 प्रतिशत

6.) 90 दिन से 6 महीने के बराबर: सामान्य जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5.00 प्रतिशत

7.) 6 महीने 1 दिन से 9 महीने से कम: आम जनता के लिए 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.25 प्रतिशत

8.) 9 महीने 1 दिन से 1 वर्ष से कम: सामान्य जनता के लिए 6.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 6.50 प्रतिशत

9.) 1 वर्ष से 15 महीने से कम: आम जनता के लिए 6.60 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.10 प्रतिशत

10.) 15 महीने से 18 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.10 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

11.) 18 महीने 1 दिन से 21 महीने से कम: आम जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

12.) 21 महीने से 2 वर्ष: सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

13.) 2 वर्ष 1 दिन से 2 वर्ष 11 महीने से कम: सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

14.) 2 वर्ष 11 माह से 35 माह: सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

15.) 2 वर्ष 11 माह 1 दिन से 4 वर्ष 7 माह: सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

16.) 4 वर्ष 7 महीने 1 दिन 5 वर्ष से कम या उसके बराबर: सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.50 प्रतिशत

17.) 5 वर्ष 1 दिन से 10 वर्ष: सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.75 प्रतिशत

ये भी पढ़ें– IPhone बनाने वाली कंपनी Apple Inc में अगर किसी ने किया होता 25,000 रुपये का निवेश, तो आज होते 1 करोड़

PNB की एफडी पर ब्‍याज दर (2 करोड़ से कम की जमा पर)

1.) 7 दिन से 14 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

2.) 15 दिन से 29 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

3.) 30 दिन से 45 दिन: आम जनता के लिए 3.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 4.00 प्रतिशत

4.) 46 दिन से 90 दिन: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत

5.) 91 दिन से 179 दिन: आम जनता के लिए 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 5.00 प्रतिशत

6.) 180 दिन से 270 दिन: आम जनता के लिए 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.00 प्रतिशत

7.) 271 दिन से 1 वर्ष से कम: सामान्य जनता के लिए 5.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 6.30 प्रतिशत

8.) 1 वर्ष: सामान्य जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

9.) 1 वर्ष से ऊपर से 443 दिन: सामान्य जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

10.) 444 दिन: आम जनता के लिए 7.25 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.75 प्रतिशत

11.) 445 दिन से 2 वर्ष: सामान्य जनता के लिए 6.80 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

12.) 2 वर्ष से अधिक 3 वर्ष तक: सामान्य जनता के लिए 7.00 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.50 प्रतिशत

13.) 3 वर्ष से अधिक 5 वर्ष तक: सामान्य जनता के लिए 6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.00 प्रतिशत

ये भी पढ़ें– होम लोन में बदलाव की तैयारी कर रहा SBI, छत पर सोलर के लिए बनाया ये प्लान

14.) 5 वर्ष से 10 वर्ष से अधिक: सामान्य जनता के लिए  6.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिकों के लिए – 7.30 प्रतिशत

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top