All for Joomla All for Webmasters
वित्त

IDBI Bank FD: बैंक एफडी कराने वालों की हुई मौज, अब 31 अक्टूबर तक मिलेगा ज्यादा ब्याज

bank

IDBI Bank Special FD: IDBI Bank की तरफ से ग्राहकों को 375 और 444 दिन की अवधि के फिक्सड डिपॉजिट को अमृत महोत्सव एफडी के नाम से स्पेशल स्कीम शुरू की गई थी, जिसकी समय सीमा को अब 1 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है. 

IDBI Bank Special Fixed Deposit: अगर आप भी एफडी (Bank FD) पर ज्यादा ब्याज का फायदा लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. अब IDBI Bank ने स्पेशल फिक्सड डिपॉजिट स्कीम (special fixed deposit) की समय सीमा बढ़ा दी है. IDBI Bank की तरफ से ग्राहकों को 375 और 444 दिन की अवधि के फिक्सड डिपॉजिट को अमृत महोत्सव एफडी के नाम से स्पेशल स्कीम शुरू की घई थी, जिसकी आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 थी, लेकिन अब इसकी डेडलाइन को एक महीने के लिए बढ़ा दिया है. 

ये भी पढ़ें – LIC Jeevan Tarun Policy: आपके बच्चे के कॉलेज-हॉस्टल का खर्च उठाएगी LIC की ये पॉलिसी, जानें कबसे शुरू करना होगा निवेश

IDBI Bank ने दी जानकारी 

आपको बता दें अमृत महोत्सव एफडी में ज्यादा ब्याज का फायदा अब आप 31 अक्टूबर तक ले सकते हैं. IDBI Bank ने अपनी वेबसाइट पर कहा है कि अमृत महोत्सव एफडी का त्योहारी ऑफर 31 अक्टूबर, 2023 तक 375 और 444 दिनों के लिए बढ़ाया गया है.

किसको मिल रहा कितना ब्याज?

बैंक ने बताया है कि रेगुलर, NRE और NRO ग्राहकों को 444 दिन की अमृत महोत्सव एफडी स्कीम पर 7.15 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा ह. वहीं, इस एफडी पर सीनियर सिटीजन्स को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. इसके साथ ही इसको समय से पहले निकालने और बंद करने की सुविधा ग्राहकों को मिल रही है. 

ये भी पढ़ें – क्या होता है सिग्नेचर लोन, सिर्फ एक साइन और पैसा आपके खाते में, किस ग्राहक पर बैंक करते हैं ऐसी मेहरबानी

375 दिन की अवधि पर ब्याज

375 दिनों की स्पेशल अवधि वाले फिक्सड डिपॉजिट पर सामान्य ग्राहकों को 7.10 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इसके अलावा सीनियर सिटीज्नस को इस अवधि वाली फिक्सड डिपॉजिट पर 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है. 

IDBI Bank’s latest FD rates- 

07-30 दिन – 3%

31-45 दिन –  3.25%

46- 90 दिन –  4%

91-6 महीने –  4.5%

6 महीने 1 दिन से 270 दिन – 5.75%

71 दिन से < 1 साल – 6.25%

ये भी पढ़ें – Gold ETF Investment: गोल्ड ETF में निवेश अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये पर, 16 माह का उच्चस्तर

1 साल से 2 साल (375 दिन और 444 दिन को छोड़कर) –  6.8%

> 2 साल से 5 साल – 6.5%

> 5 साल से 10 साल – 6.25%

> 10 साल से 20 साल – 4.8%

टैक्स सेविंग्स FD 5 साल – 6.5%

कितना मिल रहा है ब्याज?

IDBI Bank ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की वेबसाइट के अनुसार, ये दरें 15 सितंबर, 2023 से प्रभावी हैं. आईडीबीआई बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिनों से पांच साल में परिपक्व होने वाली एफडी पर 3% से 6.8% और बुजुर्गों को 3.5% से 7.3% तक ब्याज का फायदा दे रहा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top