All for Joomla All for Webmasters
वित्त

क्या होता है सिग्नेचर लोन, सिर्फ एक साइन और पैसा आपके खाते में, किस ग्राहक पर बैंक करते हैं ऐसी मेहरबानी

loan

Signature Loan : बैंक से पर्सनल लोन तो बहुत बार लिया होगा, लेकिन सिग्‍नेचर लोन के बारे में शायद ही आपको पता होगा. किस तरह के ग्राहक को सिग्‍नेचर लोन मिलता है और यह लोन कैसे हासिल किया जा सकता है, इसकी पूरी जानकारी आज हम आपको देते हैं.

ये भी पढ़ें– Financial Work: 30 सितंबर तक हर हाल में निपटा लें ये काम, खत्म हो जाएगी डेडलाइन, फिर होगी दिक्कतें

नई दिल्‍ली. होम, ऑटो और पर्सनल लोन के बारे में तो खूब सुना होगा. गोल्‍ड लोन भी आप जानते ही होंगे, लेकिन सिग्‍नेचर लोन के बारे में शायद ही सुना होगा. आखिर यह किस तरह का लोन होता है, जो बैंक किसी आदमी के सिग्‍नेचर के बदले ही दे देते हैं. वे कौन से ग्राहक होते हैं, जिन्‍हें बैंक की ओर से सिग्‍नेचर लोन का ऑफर मिलता है.

सिग्‍नेचर लोन को गुड फेथ लोन या कैरेक्‍टर लोन भी कहते हैं. यह भी एक तरह का पर्सनल लोन होता है, जिसे बैंक बिना किसी कोलैटरल के जारी करते हैं. यही वजह है कि इस लोन की ब्‍याज दर थोड़ी ऊपर होती है. हालांकि, इसकी ब्‍याज दर क्रेडिट कार्ड जैसे महंगे लोन से कम ही रहती है.

ये भी पढ़ें– DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ा अपडेट, महंगाई भत्ते के एरियर पर भी मिलेगी मंजूरी, जानें कब आएगा पैसा

बैंक कब ऑफर करते हैं यह लोन
किसी को भी सिग्‍नेचर लोन ऑफर करने से पहले बैंक ग्राहक की क्रेडिट हिस्‍ट्री चेक करते हैं और जब उन्‍हें भरोसा हो जाता है कि लोन लेने वाले की इनकम इतनी है कि वह आसानी से चुका देगा. कई बार बैंक ऐसा करते हैं कि लोन लेने वाले के साथ एक गारंटर का सिग्‍नेचर भी लेते हैं. हालांकि, उन्‍हें तभी याद किया जाता है जब लोन लेने वाला डिफॉल्‍ट करता है.

रिवॉल्विंग क्रेडिट की तरह होता है यह लोन
सिग्‍नेचर लोन एक तरह से रिवॉल्विंग क्रेडिट की तरह होता है. एक तो इसका पैसा जल्‍दी खाते में आ जाता है. दूसरा एक बार इस लोन को चुकाने के बाद आप दूसरा लोन भी अपनी जरूरत के हिसाब से ले सकते हैं. सिग्‍नेचर लोन का रीपेमेंट पूरा होते ही इस खाते को बंद कर दिया जाता है. अगर ग्राहक चाहे तो इस खाते को बंद किए जाने से पहले बैंक से नया लोन भी ले सकता है.

ये भी पढ़ें– Bank FD: SBI vs PNB vs HDFC में से क‍िसमें ज्‍यादा फायदा, जानकारी करने के बाद ही करें न‍िवेश

कब उठा सकते हैं इसका फायदा
सिग्‍नेचर लोन को किसी भी जरूरत के लिए लिया जा सकता है. चाहे घर की मरम्‍मत करानी है या अस्‍पताल का बिल भरना है अथवा घूमने या सैर-सपाटे में पैसा इस्‍तेमाल करना है, यह लोन कभी भी लिया जा सकता है. इस लोन की ब्‍याज दर कम होती है और इसे चुकाने के लिए बैंक की ओर से अच्‍छा-खास टाइम भी दिया जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top