All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Gold ETF Investment: गोल्ड ETF में निवेश अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये पर, 16 माह का उच्चस्तर

गोल्ड ETF में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश आया था.

ये भी पढ़ें – LIC Jeevan Tarun Policy: आपके बच्चे के कॉलेज-हॉस्टल का खर्च उठाएगी LIC की ये पॉलिसी, जानें कबसे शुरू करना होगा निवेश

Gold Exchange Traded Fund: अमेरिका में ब्याज दरों में वृद्धि जारी रहने के बीच गोल्ड ETF (Gold Exchange Traded Fund) में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश आया है, जो इसका 16 माह का उच्च स्तर है. अमेरिका में ब्याज दर बढ़ने से आर्थिक वृद्धि की रफ्तार प्रभावित हुई है.

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ ही इस कैटेगरी में सालाना आधार पर प्रवाह 1,400 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है.

समीक्षाधीन अवधि में गोल्ड ETF में प्रवाह के अलावा इसका संपत्ति आधार और निवेशक खातों (फोलियो) की संख्या में भी वृद्धि हुई है.

ये भी पढ़ें – क्या होता है सिग्नेचर लोन, सिर्फ एक साइन और पैसा आपके खाते में, किस ग्राहक पर बैंक करते हैं ऐसी मेहरबानी

आंकड़ों के अनुसार, गोल्ड ETF में अगस्त में 1,028 करोड़ रुपये का निवेश हुआ. इससे पहले जुलाई में इसमें 456 करोड़ रुपये का निवेश मिला था.

इससे पहले, Gold ETF में लगातार तीन तिमाहियों की बिकवाली के बाद अप्रैल-जून की अवधि के दौरान 298 करोड़ रुपये का निवेश देखा गया था.

मार्च तिमाही में इस श्रेणी से 1,243 करोड़ रुपये, दिसंबर तिमाही में 320 करोड़ रुपये और सितंबर तिमाही में 165 करोड़ रुपये की निकासी हुई थी.

ये भी पढ़ें – LIC की इस पॉलिसी में 2000 रुपये के इंवेस्टमेंट से बन सकता है 43 लाख का फंड, इस हिसाब से लेना होगा फैसला

अप्रैल, 2022 के बाद से अगस्त, 2023 में गोल्ड ETF में सबसे अधिक मासिक प्रवाह देखा गया. अप्रैल, 2022 में रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण इस श्रेणी में 1,100 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top