जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की वजह से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की दिक्कतें बढ़ सकती थी.
ये भी पढ़ें– Chandrayaan-3 की सफलता पर वैज्ञानिकों को दी गई बधाई, लोकसभा में आज अंतरिक्ष कार्यक्रम पर होगी चर्चा
G20 Summit: भारत में हाल ही हुए जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) में शामिल होने के लिए कई विदेशी महमान आए थे. इन सभी विदेशी नेताओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से बड़े-बड़े लग्जरी होटल्स में रहने का इंतजाम किया गया था. सूत्रों ने बताया कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने इस दौरान प्रेसिडेंशियल सुइट (Presidential Suite) में रुकने से इनकार कर दिया और उसी होटल के एक रेगुलर रूम में रुके.
दरअसल, केंद्र और दिल्ली सरकार की तरफ से विदेशी नेताओं की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए उनके लिए इन कमरों को बुक कराया गया था. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुसार इन नेताओं को यही रुकना था, लेकिन जस्टिन ट्रूडो ने साफ मना कर दिया. ट्रूडो राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के ललित होटल के रेगुलर रूम में रुके थे.
रेगुलर रूम में रुकने का बताया ये कारण
जी20 के लिए भारत आए हर वैश्विक नेता को पूरे सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ प्रेसिडेंशियल सुइट के साथ वीवीआईपी होटल (VVIP Hotel) उपलब्ध कराए गए थे. सूत्रों के मुताबिक, ट्रूडो के प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बताया कि रूम की कीमत को देखते हुए यह फैसला लिया जा रहा है. हालांकि, भारतीय एजेंसियों ने कहा है कि ट्रूडो के रेगुलर कमरे में रहने के पीछे की वजह के बारे में कोई जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ें– India-Canada Tension: भारत और कनाडा के बीच चरम पर तनाव, 10 प्वाइंट में जानें अब तक क्या-क्या हुआ?
एयरबस एयरक्राफ्ट में भी आई थी दिक्कत
उनकी भारत यात्रा के दौरान केवल एक यही परेशानी नहीं देखी गई थी. कनाडाई पीएम 10 सितंबर को भारत से रवाना होने वाले थे, लेकिन उनके एयरबस एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के बाद उन्हें यहां और रुकना पड़ा था. सूत्रों के मुताबिक, गड़बड़ी के कारण कनाडाई पीएम और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल के प्रस्थान में देरी के बारे में पता चलने के बाद, भारतीय पक्ष ने कनाडाई पीएम ट्रूडो और उनके प्रतिनिधिमंडल को वापस उड़ान भरने के लिए विमान ‘एयर इंडिया वन’ की सेवाओं की पेशकश की थी, लेकिन कनाडाई पक्ष ने इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया. इसके बदले उन्होंने अपने बैकअप एयरक्राफ्ट का इंतजार किया.
कनाडा ने भारत पर लगाए गंभीर आरोप
अब कनाडा वापस जाने के कुछ ही दिनों बाद कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो ने भारत में नामित आतंकवादी हरदीप निज्जर की हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगा दिया है.
ये भी पढ़ें– पीएम मोदी ने WhatsApp चैनल पर भी मचाई धूम, 24 घंटे में जुड़े 10 लाख फॉलोवर्स
इसके बाद कनाडा और भारत के बीच रिश्तों में खटास आना शुरू हो गया है. हालांकि, उन्हें इन आरोपों में किसी भी देश का साथ नहीं मिला. वहीं, भारत ने भी कनाडा की तरफ से लगाए गए आरोपों को ‘बेतुका’ करार देते हुए खारिज कर दिया. साथ ही कनाडा के एक सीनियर डिप्लोमैट को देश से निष्कासित कर दिया.