IPO: पिछले 10 साल या यूं कहें 13 साल में सबसे ज्यादा आईपीओ इस साल ही आए हैं. अकेले सितंबर में 12 कंपनी अपने पब्लिक इश्यू उतार चुकी हैं. पैसे के लिहाज से भी पिछले 13 साल में सितंबर का महीना दूसरा सबसे बड़ा IPO महीना रहा है.
बाजार में पैसा बनाने की चाहत लगातार बढ़ रही है. नए इन्वेस्टर्स मार्केट की तरफ बढ़ रहे हैं. हर कोई अच्छे स्टॉक्स या फिर बाजार की तेजी में पैसा बनाने की कोशिश में जुटा है. ऐसे में IPO मार्केट कहां पीछे रहने वाला था. इन दिनों सबसे ज्यादा बहार आईपीओ बाजार में ही है. पिछले 10 साल या यूं कहें 13 साल में सबसे ज्यादा आईपीओ इस साल ही आए हैं. अकेले सितंबर में 12 कंपनी अपने पब्लिक इश्यू उतार चुकी हैं. पैसे के लिहाज से भी पिछले 13 साल में सितंबर का महीना दूसरा सबसे बड़ा IPO महीना रहा है. लगातार आईपीओ आने से निवेशक खुश हैं और जमकर पैसा कूट रहे हैं. आइये जानते हैं कैसे…
ये भी पढ़ें – RR Kabel से जगमगाया पोर्टफोलियो, बाजार में कदम रखते ही हर शेयर पर 144 रुपये मुनाफा, क्या अभी और मिलेगा?
13 साल बाद सितंबर 2023 में सबसे ज्यादा IPO
साल 2010 की बात है, जब सितंबर के महीने में सबसे ज्यादा आईपीओ आए थे. अब साल 2023 में सितंबर का महीना आईपीओ के लिए बेहतरीन रहा. अब तक इस महीने 12 आईपीओ आ चुके हैं. इससे पहले साल 2010 के सितंबर में 16 कंपनियों के IPO आए थे. अगर पैसे के लिहाज से देखें तो पिछले 13 साल में सितंबर 2023 दूसरा सबसे बड़ा IPO महीना रहा. इस महीने में अब तक लगभग 11700 करोड़ रुपए के IPO आ चुके हैं. इससे पहले सितंबर 2017 में 16,681 करोड़ के IPO आए थे. 2012, 2013 और 2015 सितंबर में कोई IPO नहीं आया था.
ये भी पढ़ें – IPO में पैसा लगाने का मौका! इन 2 कंपनियों के इश्यू खुला, निवेश से पहले जान लें डीटेल्स IPO
साल कुल कितने IPO अमाउंट
2023 12 ₹11700
2022 2 ₹1563
2021 5 ₹6704
2020 8 ₹7129
2019 2 ₹705
2018 3 ₹2550
2017 7 ₹16681
2016 4 ₹7442
2015 0 ₹0
2014 2 ₹472
2013 0 ₹0
2012 0 ₹0
2011 10 ₹662
2010 16 ₹3757
ये भी पढ़ें – इस शेयर में नहीं थम रही तेजी, 25 से भाव 262 पर पहुंचा, अब 2 फंड हाउस ने लगाया दांव, खरीदे करोड़ों के स्टॉक
कितनी तेजी से बढ़ रहा है IPO बाजार?
IPO मार्केट किस तरह बड़ा हो रहा है, इसका अंदाजा इस बात से पता चलता है कि जनवरी से सितंबर 2023 तक कुल 29 आईपीओ आ चुके हैं. इससे कंपनियों ने कुल 20,954 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाए हैं. आने वाला वक्त भी IPO बाजार के लिए शानदार रहने वाला है. क्योंकि, करीब 30 कंपनियों को मार्केट रेगुलेटर SEBI से IPO के लिए मंजूरी मिल चुकी है. आने वाले आईपीओ से कंपनियां करीब 40,000 करोड़ रुपए से ज्यादा जुटाएंगी.
मंजूरी मिलने का इंतजार
IPO बाजार में आने वाला साल भी जबरदस्त रह सकता है. लगातार बढ़ते निवेशकों के बीच कंपनियां अपनी पहचान छोड़ना चाहती हैं. यही वजह है कि कुल 43,659 करोड़ रुपए के IPO अभी कतार में हैं. करीब 38 कंपनियों ने IPO के लिए SEBI में DRHP फाइल कर रखा है. हालांकि, अभी तक इन कंपनियों को मंजूरी नहीं मिली है.