World Cup 2023: सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. उन्होंने पहले मैच में ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़ा. भारतीय टीम ने यह मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इसके बाद भी भारतीय दिग्गज का मानना है कि सूर्या को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें– भारत की वर्ल्ड कप टीम में बदलाव! कोच राहुल द्रविड़ ने खुद कर दिया खुलासा, इशारे से सबकुछ साफ
नई दिल्ली. सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन शुरुआत की है. सूर्या ने पहले मैच में 49 गेंद पर 50 रन बनाए. पारी के दौरान उन्होंने 6 चौका और एक चौका जड़ा. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 5 विकेट से जीत भी दर्ज की और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 24 सितंबर रविवार को इंदौर में खेला जाना है. सूर्या ने भले ही साल 2023 की वनडे की अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई, लेकिन पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी संजय मांजरेकर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव को इस प्रदर्शन के बाद भी वर्ल्ड कप 2023 की प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिलेगी. सूर्यकुमार का यह ओवरऑल वनडे का तीसरा अर्धशतक है.
ये भी पढ़ें– Match Fixing: आईसीसी ने किया मैच फिक्सिंग रैकेट का खुलासा, तीन भारतीय समेत 8 लोग शामिल
जियो सिनेमा पर मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए संजय मांजरेकर ने कहा कि सूर्यकुमार यादव के खेल में बदलाव देखने को मिला. उन्होंने एक भी स्विप शाॅट नहीं खेला. कई बार वे तेज रन बनाने के चक्कर में ऐसे शॉट खेलते हैं. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव को वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11 में किसकी जगह मौका मिलेगा, केएल राहुल से लेकर ईशान किशन तक अच्छे फॉर्म में हैं. ऐसे में आप दोनों को बाहर नहीं कर सकते. इस कारण सूर्या को अपनी बारी का इंतजार करना होगा. मालूम हो कि पहले वनडे में बतौर कप्तान उतरे केएल राहुल ने 63 गेंद पर नाबाद 58 रन बनाए.
ये भी पढ़ें– IND vs AUS: विराट कोहली का रेस्ट, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में करा सकता है टेस्ट, जानें क्यों?
बीच टूर्नामेंट में मिल सकता है मौका
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें, तो हर टीम को ग्रुप राउंड में 9 मैच खेलने हैं. इसके बाद टॉप-4 टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी. संजय मांजरेकर ने कहा कि वर्ल्ड कप लंबा टूर्नामेंट है. किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर या किसी को आराम दिए जाने पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. ऐसे में यह टीम मैनेजमेंट पर निर्भर करेगा. 33 साल के सूर्यकुमार यादव के वनडे के प्रदर्शन को देखें, तो उन्होंने 28 मैच की 26 पारियों में 26 की औसत से 587 रन बनाए हैं. 3 अर्धशतक लगाया है. 64 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें, तो पहले 2 मैच में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव नहीं खेल रहे. उन्हें आराम दिया गया है. 27 सितंबर को होने वाले अंतिम मैच से चारों खिलाड़ियों की वापसी होगी.