All for Joomla All for Webmasters
खेल

भारत की वर्ल्ड कप टीम में बदलाव! कोच राहुल द्रविड़ ने खुद कर दिया खुलासा, इशारे से सबकुछ साफ

5 सितंबर को चयनकर्ताओं ने भारत के वर्ल्ड कप टीम की घोषणा की. आईसीसी ने टीम में बदलाव के लिए 28 सितंबर तक की आखिरी तारीख तय की है. टीम इंडिया की फाइनल टीम को पक्का किया जाना है. उम्मीद एक बदलाव की है जिसको लेकर इन दिनो चर्चा हो रही है.

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारत किस टीम के साथ उतरेगा इसको लेकर काफी बातें की गई.. 5 सितंबर को आखिरकार चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा की. आईसीसी ने टीम में बदलाव के लिए 28 सितंबर तक की आखिरी तारीख तय की है. टीम इंडिया की फाइनल टीम को पक्का किया जाना है. उम्मीद एक बदलाव की है जिसको लेकर इन दिनो चर्चा हो रही है.

ये भी पढ़ेंMatch Fixing: आईसीसी ने किया मैच फिक्सिंग रैकेट का खुलासा, तीन भारतीय समेत 8 लोग शामिल

भारत में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच इस बार का वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम इंडिया में एक बदलाव की उम्मीद की जा रही है. एशिया कप के दौरान ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चोट लगी और इसके बाद ही सारा खेल शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गई वनडे टीम में अचानक से आर अश्विन की एंट्री ने सबको हैरान कर दिया. अब खबर है कि अक्षर की जगह पर उनको वर्ल्ड कप टीम में जगह दी जा सकती है.

ये भी पढ़ेंIND vs AUS: विराट कोहली का रेस्ट, टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में करा सकता है टेस्ट, जानें क्यों?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने वर्ल्ड कप टीम में बदलाव की तरफ इशारा किया. उन्होंने आर अश्विन को लेकर जिस तरह से जोर देकर उनकी उपयोगिता बताई वह बता रहा था कि उनकी जगह टीम में बनाई जा चुकी है. द्रविड़ कहा, ‘‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह उसके (अश्विन के लिए) लिए ट्रायल या कुछ और है, हमें उसके स्तर का पता है. यह उसके पास इस प्रारूप में खेलने का मौका है और हम बस उसे दो या तीन मैच खेलने का मौका देना चाहते हैं.’’

ये भी पढ़ें पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, एशिया कप की हार ने बढ़ाई मुश्किलें, चीफ सेलेक्टर 2 बार दे चुके हैं इस्तीफे की धमकी

द्रविड़ कर गया खुलासा

आर अश्विन की जगह वर्ल्ड कप टीम में पक्की हो चुकी है. कोच द्रविड़ ने कहा, ‘‘अगर हमारे पास अश्विन जैसा खिलाड़ी है तो किसी के चोटिल होने पर हम और किस पर भरोसा कर सकते हैं, यह हमारे लिए दुआ की तरह है। यह उसके लिए खुद को परखने का मौका है क्योंकि वह लंबे समय से 50 ओवर का क्रिकेट नहीं खेला है.’’ कोच की यह बयान साफ बता रहा है कि अक्षर की चोट के बाद उनकी जगह पर अश्विन वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाएंगे.

कोच को चाहिए 8वें नंबर पर बल्लेबाजी

अश्विन को 19 महीने बाद इस प्रारूप में खिलाने के कारण पर द्रविड़ ने कहा, ‘‘अश्विन जैसा खिलाड़ी आपको अनुभव देता है, आठवें नंबर पर बल्ले से योगदान देने की क्षमता. ऐसे व्यक्ति जिसके बारे में मौका बनने की स्थिति में हमने हमेशा सोचा है, जो निश्चित तौर पर हमारी योजना का हिस्सा है.’’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top