All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

UPI 123Pay: फोन कॉल करके कर सकेंगे यूपीआई पेमेंट, इंटरनेट जरूरी नहीं, HDFC बैंक ने शुरू की सर्विस

HDFC

हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने यूपीआई से जुड़े 3 डिजिटल प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है. UPI 123Pay के साथ कोई भी व्यक्ति केवल एक फोन कॉल करके आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकता है, भले ही उसके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन न हो.

ये भी पढ़ें– Petrol Price Today: आपके शहर में क्या है पेट्रोल-डीजल का भाव? एक SMS से 2 मिनट में चेक करें अपने शहर का रेट

नई दिल्ली. डिजिटल युग ने हमारे कई बड़े कामों को आसान कर दिया है. किसी को पैसे भेजना हो तो पहले बैंकों के चक्कर काटना पड़ता था. अब आप मोबाइल के जरिए ये काम घर बैठे कर सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इंटरनेट की जरूरत होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है या फिर आपके पास फीचर फोन है, तो भी आप आसानी से किसी को यूपीआई (UPI) के जरिए पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं.

हाल ही में प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने यूपीआई से जुड़ें 3 डिजिटल प्रोडक्ट्स लॉन्च किया है. ये हैं UPI 123Pay: आईवीआर के जरिए पेमेंट, मर्चेंट ट्रांजैक्शन के लिए यूपीआई प्लग-इन सर्विस और ऑटोपे ऑन क्यूआर कोड.

ये भी पढ़ें– ये छोटे-छोटे काम आपके Aadhaar को बना देंगे ‘बलशाली’, कोई नहीं लगा पाएगा सेंध

UPI 123Pay: Payment via IVR
UPI 123Pay के साथ कोई भी व्यक्ति केवल एक फोन कॉल करके आसानी से यूपीआई पेमेंट कर सकता है, भले ही उसके पास इंटरनेट या स्मार्टफोन न हो. ग्राहक इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस यानी आईवीआर के जरिए आसानी से सर्विसेज के लिए बुकिंग और पेमेंट कर सकते हैं.

UPI Plug-In Service for Merchant Transactions
यूपीआई प्लग-इन सर्विस यूपीआई से पेमेंट करना आसान बनाती है. खरीदारी करते समय आपको अलग-अलग ऐप्स के बीच स्विच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

ये भी पढ़ें– Post Office Savings Account: आपके अकाउंट पर बदल गए हैं ब्याज और निकासी के नियम, हो जाएं अपडेट

AutoPay on QR codes
ऑटोपे ऑन क्यूआर आपको UPI QR कोड का उपयोग करके आसानी से ऑटोमैटिक पेमेंट सेट करने की सुविधा देता है. यह स्ट्रीमिंग सर्विसेज, सब्सक्रिप्शन आदि के लिए हर बार मैन्युअल रूप से पेमेंट किए बिना ऑटोमैटिक पेमेंट करने के लिए उपयोगी है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top