Petrol-Diesel Price Today: देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है तो कई जगह 90 के आसपास बनी हुई है. आप सिर्फ एक SMS कर अपने शहर का रेट जान सकते हैं.
नई दिल्ली. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 93 डॉलर प्रति बैरल के पार चल रहा है. कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव के बावजूद भी भारतीय बाजार में पेट्रोल और डीजल की कीमतें लंबे समय से स्थिर बनी हुई हैं. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल का भाव 89.62 रुपये प्रति लीटर पर ही टिका है. जबकि नोएडा में पेट्रोल की कीमत 97 रुपये प्रति लीटर है. आइए जानते हैं आपके शहर में आज क्या है एक लीटर पेट्रोल व डीजल का रेट.
ये भी पढ़ें – ये छोटे-छोटे काम आपके Aadhaar को बना देंगे ‘बलशाली’, कोई नहीं लगा पाएगा सेंध
इधर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आज मामूली तेजी देखने को मिल रही है. डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 89.58 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.03 फीसदी गिरकर 93.07 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. बता दें कि कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमतों के अनुसार भारत में ईंधन की कीमत तय करती है.
चारों महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
ये भी पढ़ें – Post Office Savings Account: आपके अकाउंट पर बदल गए हैं ब्याज और निकासी के नियम, हो जाएं अपडेट
इन शहरों में कितने बदले दाम
– नोएडा में पेट्रोल 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में 96.58 रुपये और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.24 रुपये और डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– भोपाल में पेट्रोल 108.65 रुपये और डीजल 93.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
ये भी पढ़ें – ट्रेन में तो खूब सफर किया तो बताएये E-Ticket और i-Ticket में क्या है अंतर, किसे मिलती है पहले कंफर्म सीट
ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा दाम
आप SMS के जरिए भी पेट्रोल डीजल का रोज का रेट जान सकते हैं. इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP व अपने शहर का कोड लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice व अपने शहर का कोड लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.