All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

ट्रेन में तो खूब सफर किया तो बताएये E-Ticket और i-Ticket में क्‍या है अंतर, किसे मिलती है पहले कंफर्म सीट

Online Ticket Booking : ऑनलाइन टिकट तो आपने भी कई बार बुक कराई होगी, लेकिन क्‍या e-Ticket और i-Ticket में अंतर पता है. इन दोनों में कौन सा टिकट पहले कंफर्म होता है और दोनों की बुकिंग कहां से कराई जा सकती है.

नई दिल्‍ली. ट्रेन में सफर भी खूब किया होगा और आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट से टिकट भी खूब बुक कराया होगा. लेकिन, आज हम जो जानकारी आपको देने जा रहे हैं, उसके बारे में शायद ही पता होगा. क्‍या आपको पता है कि e-Ticket और i-Ticket में क्‍या अंतर होता है. आप जो टिकट बुक कराते हैं, वह ई-टिकट होता है या आई-टिकट और इनमें से कौन-सा पहले कंफर्म होता है.

यह भी पढ़ेंPetrol Price Today: क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी का दौर जारी, जानें पेट्रोल-डीजल के रेट पर क्या है अपडेट

सबसे पहले तो आपको यह जानना जरूरी है कि चाहे ई-टिकट हो या आई-टिकट (e-Ticket and i-Ticket) दोनों ही ऑनलाइन बुक कराए जाते हैं. आप ये दोनों ही टिकट आईआरसीटीसी (IRCTC) के ऐप या वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. दोनों ही टिकट आप कहीं भी यात्रा करने के लिए बुक करा सकते हैं.

क्‍या होता है e-Ticket
आईआरसीटीसी के ऐप या वेबसाइट से आप e-Ticket बुक करा सकते हैं. इसका मतलब है इलेक्‍ट्रॉनिक टिकट और इसे आप अपनी इच्‍छानुसार प्रिंट भी करा सकते हैं. सबसे बड़ी बात की इस टिकट को सिर्फ ऑनलाइन ही बुक किया जा सकता है. लिहाजा इसे डिजिटल टिकट भी कहते हैं. e-Ticket अगर वेटिंग रह जाता है तो इस पर यात्रा नहीं की जा सकती है. यह अपने आप कैंसिल हो जाता है और इसका पैसा भी यूजर के खाते में अपने आप पहुंच जाता है.

यह भी पढ़ेंSaving Account को बंद करवाने पर कितना आता है खर्चा? अलग-अलग बैंकों का ये है रेट

क्‍या होता है i-Ticket
i-Ticket मतलब इंटरनेट टिकट और इसे कम से कम 3 दिन पहले बुक कराना जरूरी है. यह टिकट आपको ऑनलाइन नहीं मिलता, भले ही इसे बुक ऑनलाइन ही कराया जाता है. रेलवे इस टिकट को यात्री के दिए गए एड्रेस पर डिलीवर करता है. यही कारण है कि इस टिकट को 3 दिन पहले बुक कराना जरूरी होता है.

यह भी पढ़ें खाताधारक की मृत्यु के बाद बैंक में पड़े पैसों का क्या होता है, जानें क्यों जरूरी है नॉमिनी, सेविंग और एफडी अकाउंट में कैसे जोड़े इसे

पहले कौन होता है कंफर्म
टिकट के कंफर्म होने से इसका कोई लेनादेना नहीं है और दोनों ही टिकट अपनी वेटिंग लिस्‍ट के हिसाब से ही कंफर्म होते हैं. ये अलग बात है कि i-Ticket टिकट कंफर्म नहीं भी होता है तो भी इस पर यात्रा की जा सकती है. इस टिकट को आप विंडो से लिए टिकट की तरह ही मान सकते हैं. हालांकि, अगर यह वेटिंग रह गया और यात्रा नहीं करना चाहते तो इसे कैंसिल कराना पड़ेगा. यह टिकट अपने आप कैंसिल नहीं होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top