भारत सरकार ने स्टार्टअप्स को सपोर्ट और इंसेंटिव देने के मकसद से कई स्कीम्स शुरू की है, जो देश की तरक्की में अहम योगदान दे रही हैं.
Read More: PhonePe ला रहा ‘मेड-इन-इंडिया’ App Store, नहीं लेगा कोई कमीशन, Google-Apple को मिलेगी तगड़ी टक्कर
Startup India: भारत इस समय दुनिया की सात सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. इसमें स्टार्टअप्स का अहम योगदान माना जा रहा है. स्टार्टअप्स इकोनॉमिक एक्टिविटीज को बढ़ा रही है, जिससे विस्तार करने में मदद मिल रही है. इन स्टार्टअप्स को सरकारी स्कीम्स के जरिए प्रोत्साहन मिल रहा है.
आइए, यहां पर जानते हैं कि वो कौन सी सरकारी स्कीम्स हैं जो स्टार्टअप्स को आगे बढ़ने में योगदान कर रही हैं?
स्टार्टअप इंडिया (Startup India)
स्टार्टअप इंडिया को 2016 में लॉन्च किया गया. इसका उद्देश्य भारत में आंत्रप्रेन्योरशिप और इन्नोवेशन को बढ़ावा देना है. यह टैक्स छूट, फंडिंग सहायता और स्टार्टअप्स के लिए एक सिंप्लीफाइड रेगुलेटरी स्ट्रक्चर जैसे लाभ प्रदान करता है.
मेक इन इंडिया (Make In India)
यह पहल स्टार्टअप्स पर केंद्रित नहीं है. यह स्कीम डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करती है और स्टार्टअप्स को अलग-अलग सेक्टर्स में पार्टिसिपेट करने के अवसर प्रदान करती है. इसका उद्देश्य लोकल प्रोडक्शन को बढ़ावा देना और रोजगार पैदा करना है.
स्टैंड-अप इंडिया (Standup India)
यह योजना ग्रीनफील्ड इंडस्ट्री स्थापित करने के लिए लोन और सहायता प्रदान करती है. यह महिलाओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के सदस्यों के बीच आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देने के लिए लाई गई है. इन समूहों के नेतृत्व वाले स्टार्टअप इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं.
डिजिटल इंडिया (Digital India)
डिजिटल इंडिया स्कीम स्टार्टअप समेत अलग-अलग सेक्टर में टेक्नोलॉजी और डिजिटल बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर के इस्तेमाल को बढ़ावा देता है. इससे डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म का विकास हुआ है, इंटरनेट की पहुंच बढ़ी है और ऑनलाइन सेवाओं को अपनाया गया है, जिससे ई-कॉमर्स, फिनटेक और एडटेक समेत दूसरे सेक्टर्स में स्टार्टअप को लाभ हुआ है.
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY)
PMMY अलग-अलग लेंडिंग इंस्टीट्यूशंस के जरिए कोलैट्रल-फ्री लोन का ऑफर करके स्टार्टअप समेत सूक्ष्म और लघु उद्यमों को फाइनेंशियल मदद प्रदान करता है. स्टार्टअप्स की अलग-अलग फाइनेंशियल जरूरतों के मुताबिक इसकी कई कैटेगरीज हैं.
रीसर्च और इन्नोवेशन स्कीम (Research and Innovation Scheme)
साइंस और टेक्नोलॉजी मंत्रालय समेत कई दूसरे सरकारी निकाय रीसर्च और इन्नोवेशन प्रोजेक्ट्स के लिए अनुदान और सहायता प्रदान करते हैं. रीसर्च और डेवलपमेंट में लगे स्टार्टअप्स अपने विकास में तेजी लाने के लिए इन फंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें– Udyami Yojana: बिजनेस करने के लिए ₹10 लाख रुपये दे रही सरकार, 0% ब्याज पर ₹5 लाख तक लोन, 30 सितंबर तक मौका
अटल इन्नोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission)
AIM एक सरकारी स्कीम है जिसका मकसद छात्रों और स्टार्टअप के बीच इन्नोवेशन और आंत्रप्रेन्योरशिप को बढ़ावा देना है. इसमें अटल टिंकरिंग लैब्स और अटल इनक्यूबेशन सेंटर जैसे कार्यक्रम शामिल हैं जो नए समाधानों पर केंद्रित स्टार्टअप्स को संसाधन, सलाह और फंडिंग प्रदान करते हैं.