All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

फ्री में मिल जाएगा iPhone 15! बस करें ये काम…, क्‍या आपको भी मिला है यह मैसेज?

iPhone 15 Scam- आईफोन 15 की बिक्री भारत में भी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ही ऐपल के इस लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन के नाम पर जालसाजों ने ठगी भी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें – अहमदाबाद से लेकर माता वैष्णो तक के दर्शन का मौका, IRCTC ने पेश किया किफायती टूर पैकेज, जानें बुकिंग डिटेल्स

नई दिल्‍ली. ऐपल ने अपना बहुप्रतीक्षित आईफोन 15 लॉन्‍च कर दिया है. भारत सहित दुनिया में यह अब बिक्री के लिए उपलब्‍ध है. आईफोन 15 को लेकर फैन्‍स में खूब क्रेज देखा जा रहा है. यही कारण है कि ऐपल स्‍टोर के सामने लंबी लाइनें इसे खरीदने के लिए देखी गई हैं. आईफोन 15 के प्रति लोगों की दीवानगी को देखकर अब साइबर क्रिमिनल्‍स ने भी लोगों को ठगने के लिए जाल बिछा दिया है. स्‍कैमर्स भारतीय डाक के नाम पर लोगों को मैसेज भेजकर फ्री में आईफोन 15 लेने का झांसा दे रहे हैं. भारतीय पोस्‍ट ने अब अपने आधिकारिक एक्‍स हैंडल (पहले ट्विटर) पर एक पोस्‍ट कर यूजर्स से इस स्‍कैम से सावधान रहने की अपील की है.

इसलिए अगर आपको भी कोई फ्री में आईफोन 15 जीतने का लालच दे तो सावधान हो जाएं. यह एक जाल है जिसे आपको ठगने के लिए फैलाया गया है. इंडिया पोस्‍ट के नाम से जो मैसेज सोशल मीडिया के माध्‍यम से भेजा जा रहा है उसमें लिखा गया है कि इस लकी विनर मैसेज पोस्ट को 5 ग्रुप और 20 दोस्तों के साथ शेयर करके एक नया iPhone 15 आप जीत सकते हैं. पोस्‍ट के साथ एक लिंक दिया गया है. इस लिंक पर क्लिक करके यूजर्स को आईफोन 15 क्‍लेम करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें – Kisan Credit Card के क्‍या हैं फायदे, कैसे करें अप्‍लाई…यहां जानिए पूरा प्रोसेस

इंडिया पोस्ट ने मैसेज को बताया झूठा
इंडिया पोस्ट ने इस स्‍कैम के प्रति लोगों को आगाह किया है. अपने एक्‍स हैंडिल पर इंडिया पोस्‍ट ने लिखा,”कृपया सावधान रहें! इंडिया पोस्ट किसी भी अनौपचारिक पोर्टल या लिंक के जरिए से किसी भी तरह के उपहार नहीं दे रहा है. इंडिया पोस्ट से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.”

ये भी पढ़ें – Petrol Diesel Prices: हिमाचल और मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों में सस्ता हुआ पेट्रोल, यूपी में बढ़ी कीमतें

खाता हो जाएगा खाली
लिंक के माध्‍यम से लोगों के बैंक खाते में सेंध लगाना स्‍कैमर्स की पसंदीदा चाल है. इन लिंक्‍स के साथ मेलवेयर भी हो सकते हैं. लिंक पर क्लिक करते ही यह मेलवेयर फोन या कंप्‍यूटर में घुस जाता है और फिर वहां छुपकर यूजर्स की सारी महत्‍वपूर्ण जानकारियां अपने आका को भेजता रहता है. या फिर इस लिंक से आपको ऐसी वेबसाइट पर आपको रिडायरेक्‍ट किया जा जा सकता है, जो आपकी निजी जानकारियां चुरा सकती हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top