टेलिकॉम कंपनियां यूजर्स को प्रीपेड प्लान्स के साथ कई जबर्दस्त पोस्टपेड प्लान भी ऑफर कर रही है। अगर आप पोस्टपेड यूजर हैं या प्रीपेड से पोस्टपेड पर शिफ्ट करना चाहते हैं, तो हम आपको रिलायंस जियो (Reliance Jio) और वोडाफोन-आइडिया (Vi) के सस्ते पोस्डपेड प्लान के बारे में बता रहे हैं। ये किफायती पोस्टपेड प्लान पूरी फैमिली के लिए बेस्ट हैं। इनमें कंपनियां एक कनेक्शन के साथ तीन अडिशनल फैमिली सिम ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें– iPhone 15: क्या अमेरिका, दुबई और सिंगापुर से आईफोन-15 खरीदने पर होगा फायदा? जानिए कीमत
इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान्स में आपको 100जीबी तक डेटा मिलेगा। जियो तो एलिजिबल यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर कर रहा है। वहीं, वोडाफोन-आइडिया के प्लान में आपको रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक अनलिमिटेड डेटा का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं डीटेल।
जियो का 699 रुपये वाला प्लान
जियो का पोस्टपेड प्लान 3 अडिशनल सिम के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में कंपनी 100जीबी डेटा ऑफर कर रही है। एलिजिबल यूजर्स को प्लान के साथ अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा। फैमिली सिम को कंपनी इस प्लान के साथ हर महीने 5जीबी एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। रोज 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में मिलने वाले अडिशनल बेनिफिट में नेटफ्लिक्स बेसिक, अमेजन प्राइम, जियो टीवी और जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है।
ये भी पढ़ें– BSNL का धमाकेदार प्लान, सिर्फ 197 रुपये में 70 दिनों तक दिल खोलकर करें बातें, नहीं कटेगा फोन
वोडाफोन-आइडिया का 601 रुपये वाला प्लान
कंपनी का यह प्लान (Vi Max Family) 2 अडिशनल सिम के साथ आता है। इंटरनेट यूज करने के लिए कंपनी इस प्लान में प्राइमरी यूजर को 70जीबी और अडिशनल फैमिली मेंबर्स को 40जीबी डेटा ऑफर कर रही है। प्लान में रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक आपको अनलिमिटेड डेटा मिलेगा। यह प्लान 200जीबी तक के डेटा रोलओवर बेनिफिट के साथ आता है। इस प्लान के यूजर आपस में 10जीबी तक डेटा शेयर भी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें– Jio Vs Airtel Vs Vi: 100 रुपये में कौनसी कंपनी दे रही है बेस्ट प्लान, जानिए डिटेल्स
यह प्लान हर महीने 3 हजार फ्री एसएमएस ऑफर करता है। इसमें सभी मेंबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलेगी। प्लान में कंपनी 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम मेंबरशिप ऑफर कर रही है। इसके अलावा इस प्लान में एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार और सोनी लिव का भी फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। यह प्लान Vi Movies & TV ऐप का भी फ्री ऐक्सेस देता है।