All for Joomla All for Webmasters
टेक

iPhone 15: क्या अमेरिका, दुबई और सिंगापुर से आईफोन-15 खरीदने पर होगा फायदा? जानिए कीमत

iPhone 15: लोग अब आईफोन 15 खरीद सकते हैं. नए फोन में एप्पल कंपनी की ओर से कई फीचर्स दिए गए हैं. ऐसे में लोग नए फोन में नए फीचर्स का इस्तेमाल कर पाएंगे. वहीं आईफोन की कीमत देश और विदेशों में क्या है, ये यहां बताया गया है. आइए जानते हैं इसके बारे में…

iPhone 15 Price in India: एप्पल की ओर से आईफोन 15 की लॉन्चिंग कुछ दिन पहले ही की जा चुकी थी. वहीं अब लोग ऑनलाइन और ऑफलाइन भी आईफोन 15 की खरीद कर सकते हैं. भारत में भी लोग आईफोन 15 को खरीद सकते हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों से देखा गया था कि भारत में आईफोन की कीमतें विश्व के कुछ दूसरे देशों की तुलना में ज्यादा हुआ करती थी, इसलिए भारत के लोग विश्व के दूसरे देशों में जाकर या फिर वहां से किसी से आईफोन मंगवा लिया करते थे. लेकिन क्या इस बार भी ऐसा है? आइए जानते हैं…

ये भी पढ़ें Jio AirFiber की एंट्री! मात्र 599 रुपये में मिलेंगे 550 डिजिटल चैनल, 14 ऐप्स और धुआंधार स्पीड

आईफोन 15

इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विदेशों में आईफोन सस्ते हैं. हालांकि, क्या सभी iPhone मॉडल विदेश से खरीदने का कोई मतलब है? क्या ऐसा करने का कोई वित्तीय लाभ है? इसका उत्तर हां और ना दोनों है और यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप कौन सा iPhone मॉडल खरीद रहे हैं. लेकिन सबसे पहले आइए भारत में iPhone 15 मॉडल की कीमत पर एक नजर डालें.

Apple iPhone 15 सीरीज की भारत कीमत
Apple iPhone 15: 79,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Plus: 89,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Pro: 1,34,900 रुपये से शुरू
Apple iPhone 15 Pro Max: 1,59,900 रुपये से शुरू

ये भी पढ़ें– वीडियो कॉल का एक्सपीरियंस होगा और भी मजेदार, नए Avatar में कर सकेंगे WhatsApp वीडियो कॉल- जानें कैसे करता है काम

अब प्रो मॉडल के बीच कीमत का अंतर अधिक है और आप इन्हें विदेश से खरीदने पर 60,000 रुपये तक बचा सकते हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस देश से आईफोन खरीद रहे हैं. हालांकि विदेश से iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने से ज्यादा फायदा नहीं होगा. एक तरफ आप iPhone 15 Pro मॉडल से काफी बचत कर सकते हैं, लेकिन गैर-प्रो मॉडल iPhone 15 और iPhone 15 Plus के बीच कीमत में अंतर उतना अधिक नहीं है और इसे विदेश से खरीदने से कुछ ज्यादा फायदा नहीं होगा. इससे पहले आइए एक नजर डालते हैं कि दुबई, अमेरिका और सिंगापुर में गैर-प्रो मॉडल की कीमत कितनी है.

Apple iPhone 15 सीरीज की अमेरिका में कीमत
Apple iPhone 15: $799 से शुरू (लगभग 66,315 रुपये)
Apple iPhone 15 Plus: $899 से शुरू (लगभग 74,654 रुपये)

Apple iPhone 15 सीरीज की दुबई में कीमत
Apple iPhone 15: AED 3,399 से शुरू (लगभग 76,946 रुपये)
Apple iPhone 15 Plus: AED 3,799 से शुरू (लगभग 86,001 रुपये)

ये भी पढ़ें– WhatsApp में अब दिखेंगे विज्ञापन! Free के सारे काम होंगे बंद? जानें डिटेल

Apple iPhone 15 सीरीज की सिंगापुर में कीमत
Apple iPhone 15: S$1,299 से शुरू (लगभग 79,217 रुपये)
Apple iPhone 15 Plus: S$1,449 से शुरू (लगभग 88,448 रुपये)

आप वास्तव में कितना बचाएंगे

अमेरिका से iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने पर कीमत में लगभग 13,000 रुपये और लगभग 15,000 रुपये का अंतर है. पहली नजर में कीमत का अंतर बड़ा लगता है. हालांकि, यह देखते हुए कि Apple भारत में एचडीएफसी कार्ड पर गैर-प्रो मॉडल पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट दे रहा है, कीमत का अंतर घटकर 8,000 रुपये और 10,000 रुपये हो जाता है. दुबई और सिंगापुर से इन्हें खरीदने पर चीजें और भी दिलचस्प हो जाती हैं. सबसे पहले, कीमत में अंतर ज्यादा नहीं है. दुबई के लिए यह लगभग 3,000 रुपये है और लगभग सिंगापुर के समान है. दरअसल भारत में आपको ये दोनों फोन 5,000 रुपये के बैंक डिस्काउंट सहित सस्ते में मिल सकते हैं.

ये भी पढ़ें– OTT ऐप्स के लिए नए नियम! WhatsApp Telegram और Netflix पर लगेगा चार्ज, बढ़ जाएगी सब्सक्रिप्शन फीस?

इसका भी रखें ध्यान

यदि आप नए iPhone मॉडलों के प्राइज हिस्ट्री पर ध्यान देंगे, तो वे अक्सर लॉन्च के कुछ महीनों के बाद या मान लें कि दिवाली बिक्री के आसपास बहुत कम कीमत पर बिकते पाए जाते हैं. पिछले साल iPhone 14 अतिरिक्त बैंक छूट सहित 67,000 रुपये पर खरीदने के लिए उपलब्ध था. उम्मीद है कि कुछ महीनों के बाद iPhone 15 भी अपेक्षाकृत अधिक किफायती कीमत पर बेचा जाएगा. इससे अमेरिका से iPhone 15 और iPhone 15 Plus खरीदने का मामला बहुत कम फायदेमंद हो जाता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top