RD Interest Rates: लंबी अवधि की रेकरिंग डिपॉजिट (RD) उन लोगों को कई फायदे ऑफर करती है जो लंबी अवधि तक अपना पैसा बचाना और उस पर रिटर्न हासिल करना चाहते हैं। आरडी लंबी अवधि में पैसे बचाने और बढ़िया रिटर्न हासिल करने का एक आसान और अच्छा तरीका है।
आरडी उन लोगों के लिए बेहतर है, जो एफडी जैसा फिक्स रिटर्न तो चाहते हैं, मगर एक साथ बड़ी रकम का निवेश नहीं कर पाते। क्योंकि आरडी में निवेशकों को हर महीने थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करने की सुविधा मिलती है। इस समय कई बैंक आरडी पर 8.25 फीसदी तक रिटर्न ऑफर कर रहे हैं। आगे जानिए उनकी डिटेल।
ये भी पढ़ें– Retirement पर हर महीने मिलेगी ₹2 लाख की Pension, जानिए इसके लिए NPS में कितने रुपये करने होंगे निवेश
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक
आम तौर पर बड़े बैंकों के मुकाबले स्मॉल फाइनेंस बैंक एफडी, आरडी और बचत खाते पर ज्यादा ब्याज देते हैं। सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक इस समय 5 साल की आरडी पर 8.25 फीसदी की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।
- एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक : 7.25 फीसदी
- इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक : 7.25 फीसदी
- उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक : 7.20 फीसदी
ये भी पढ़ें– Senior Citizens के लिए ये 4 बैंक हैं FD का बेस्ट ठिकाना, 8.50% तक का दे रहे हैं ब्याज, देखिए पूरी लिस्ट
निवेशक सीखता है अनुशासन
आरडी रेगुलर और अनुशासित तरीके से बचत करने की आदत डालने में काफी मददगार है। इससे आपको लगातार निवेश करने के लिए प्रोत्साहन मिलता है। हर महीने एक निश्चित राशि जमा करने से, आप में बचत की आदत डेवलप हो जाती है, जो लॉन्ग टर्म में बहुत फायदेमंद है।
ये भी पढ़ें– होम लोन को SIP से करें मैनेज, मान लें ये फुल प्रूफ सलाह, आसानी से पूरा हो जाएगा घर खरीदने का सपना
ये है सेफ ऑप्शन
आरडी को सुरक्षित निवेश माना जाता है क्योंकि इसमें ब्याज दर के हिसाब से फिक्स रिटर्न मिलता है। ये शेयर बाजार या मार्केट संबंधित ऑप्शन नहीं है। दूसरी बात कि यदि आप इसमें 5 लाख रु तक निवेश करें तो उस पर जमा बीमा और क्रेडिट गारंटी निगम (डीआईसीजीसी) कवर देता है, जिससे आपकी 5 लाख रु तक की राशि सेफ रहती है।