All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

स्लीपर क्लास में टिकट बुक करके भी कर सकते हैं AC क्लास में सफर, क्या आपको पता है रेलवे का यह सिस्टम?

kangra_train

ट्रेन से सफर करने वाले बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी होती है कि एसी क्लास में टिकटें खाली रहने और स्लीपर में वेटिंग रहने पर रेलवे ऑटो अपग्रेड सिस्टम से स्लीपर क्लास के यात्रियों के टिकट को एसी में अपग्रेड कर देता है.

ये भी पढ़ेंSBI ने त्योहारी सीजन से पहले दे दिया तोहफा, अब जनवरी 2024 तक मिलेगी ये खास सुविधा

Sleeper Class To AC Class Upgrade: भारतीय रेलवे (Indian Railway), पैसेंजर्स की अलग-अलग जरूरतों और उनके बजट के मुताबिक कई क्लास में सफर करने का ऑफर करता है. जिसमें AC कोच अधिक आरामदायक और वातानुकूलित अनुभव मिलता है. हालांकि, AC क्लास की यात्रा स्लीपर क्लास (Sleeper Class) की तुलना में जायदा महंगी होती है. स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का टिकट बुक करके और रेलवे (Indian Railway) के अपग्रेड सिस्टम का लाभ उठाकर एसी कोच (AC Coach) के आराम का आनंद लेना संभव हो जाता है.

आइए, यहां पर समझते हैं कि स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का टिकट बुक करके कोई यात्री एसी कोच (AC Coach) में कैसे यात्रा कर सकता है?

स्लीपर क्लास टिकट बुकिंग (Sleeper Class Ticket Booking)

स्लीपर क्लास (Sleeper Class) टिकट के साथ एसी कोच (AC Coach) में अपनी यात्रा शुरू करने के लिए, भारतीय रेलवे (Indian Railway) की आधिकारिक वेबसाइट, रेलवे स्टेशनों पर, या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से नियमित स्लीपर क्लास (Sleeper Class) टिकट बुक करके शुरुआत करें. अपग्रेड की संभावना बढ़ाने के लिए अपना टिकट पहले से बुक करना सुनिश्चित करें.

टिकट अपग्रेड ऑप्शन

भारतीय रेलवे (Indian Railway) उपलब्धता और खास परिस्थितियों के आधार पर पैसेंजर्स को स्लीपर क्लास (Sleeper Calss) से एसी कोच (AC Coach) में अपने टिकट अपग्रेड करने के लिए कई तरीके प्रदान करता है:

ऑटो अपग्रेडेशन सिस्टम: अगर किसी पैसेंजर ने स्लीपर क्लास में टिकट खरीदा है और स्लीपर क्लास में टिकटें वेटिंग में भी बुक हुई हैं. इसकी विपरीत एसी क्लास में सभी टिकटें नहीं बुक हो पाई हैं. यानी सीटें खाली जा रही हैं, तो स्लीपर क्लास के कनफर्म टिकट बुक करने वाले यात्रियों को एसी क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है और स्लीपर क्लास की वेटिंग लिस्ट की टिकट को कन्फर्म कर दिया जाता है. इसके लिए अतिरिक्त कुछ और करने की जरूरत नहीं होती है. यह रेलवे के ऑटो अपग्रेडेशन सिस्टम के जरिए ही हो जाता है.

ये भी पढ़ें– LIC Dhan Vriddhi Scheme: खत्म होने वाली है एलआईसी की ये स्कीम, फायदा उठाने के लिए बस चंद दिन हैं बाकी

तत्काल कोटा: भारतीय रेलवे (Indian Railway) के पास एक तत्काल कोटा (Tatkal Quota) है जो अंतिम समय में टिकट बुक करने वाले पैसेंजर्स के लिए एसी क्लास (AC Class) में सीमित संख्या में सीटें जारी करता है. जबकि तत्काल टिकट की कीमत अधिक हो सकती है. इससे एसी कोच (AC Coach) में सीट सुरक्षित हो जाती है. भले ही आपने स्लीपर क्लास (Sleeper Calss) का टिकट बुक किया हो.

डायनेमिक प्राइसिंग (Dynamic Pricing): रेलवे (Indian Railway) ने AC क्लास के लिए डायनेमिक प्राइसिंग की शुरुआत की, जिसमें जहां टिकट की कीमतें मांग के आधार पर अलग-अलग हो सकती हैं. यदि एसी कोच (AC Coach) के टिकट ट्रेन छूटने के करीब नहीं बिकते हैं तो आपके स्लीपर के टिकट को अपग्रेड कर दिया जाता है.

खाली सीटों की उपलब्धता: यात्रा के दिन, ट्रेन कंडक्टर या टिकट परीक्षक से यह जानकारी करना पड़ता है कि एसी कोच (AC Coach) में सीटें खाली हैं या नहीं. स्लीपर क्लास (Sleeper Class) के टिकट वाले यात्री अक्सर एसी सीटें उपलब्ध होने पर किराए के अंतर का भुगतान करके अपग्रेड कर सकते हैं.

RAC (Reservation Against Cancellation): यदि आपके पास आरएसी (RAC) टिकट है (जहां दो यात्री एक बर्थ साझा करते हैं), तो संभावना है कि कैंसिलेशन के कारण कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होने पर आप में से किसी एक को अपग्रेड मिल सकता है.

टिकट अपग्रेडेशन प्रॉसेस

स्लीपर क्लास (Sleeper Class) टिकट को एसी कोच (AC Coach) में अपग्रेड करने के लिए टिकट परीक्षक या ट्रेन कंडक्टर से संपर्क करना पड़ता है.

वे एसी सीटों की उपलब्धता की जांच करेंगे और आपको बताएंगे कि क्या अपग्रेड संभव है.

यदि एसी सीटें खाली हैं और आप किराए के अंतर का भुगतान करने को तैयार हैं, तो अपग्रेड आमतौर पर ट्रेन में ही किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें– Home Loan Subsidy Scheme: घर लेने का सपना होगा साकार! सरकार जल्द शुरू कर सकती है होम लोन पर ब्याज सब्सिडी योजना, मिडिल क्लास को होगा फायदा

गौरतलब है कि रेलवे (Indian Railway) पर स्लीपर क्लास (Sleeper Class) का टिकट बुक करके एसी कोच (AC Coach) में यात्रा करना उच्च एसी क्लास (AC Class) के किराए के बिना अधिक आरामदायक यात्रा चाहने वाले पैसेंजर्स के लिए एक व्यावहारिक विकल्प है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top