All for Joomla All for Webmasters
समाचार

डिजिटल पेमेंट में UPI का इस्तेमाल बढ़कर 10 अरब हुआ, P2M ट्रांजैक्शन की भूमिका अहम

UPI Payment: जनवरी, 2018 में UPI से 15.1 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए थे . इस साल अगस्त में यह आंकड़ा 10 अरब के पार पहुंच गया.

ये भी पढ़ेंसब बिजनेस की छुट्टी कर देगा ये बिजनेस, आ गया डीजल का पौधा, खेती करने वालों की खुल गई किस्मत

UPI Payment: इंटीग्रेटेड पेमेंट सिस्टम UPI के जरिये डिजिटल पेमेंट की संख्या अगस्त में कई गुना बढ़कर 10 अरब होने के पीछे ग्राहकों से दुकानदारों (P2M) को किए जाने वाले ट्रांजैक्शन में आई तेजी की अहम भूमिका रही है. एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है.

वर्ल्डलाइन की रिपोर्ट कहती है कि जनवरी, 2018 में UPI से 15.1 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए थे और यह संख्या जून, 2023 में बढ़कर 9.3 अरब हो गई थी. अगस्त में यह आंकड़ा 10 अरब के पार पहुंच गया. इसके पीछे P2M ट्रांजैक्शन में हुई जबर्दस्त तेजी का अहम योगदान रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2022 में P2M का हिस्सा कुल UPI ट्रांजैक्शन में 40.3 प्रतिशत था. डेढ़ साल में यह अनुपात बढ़कर जून, 2023 में 57.5 प्रतिशत हो गया. इस अनुपात के आगे भी बढ़ने का अनुमान है.

इसके अलावा UPI ट्रांजैक्शन से भेजी जाने वाली औसत राशि का आकार भी भविष्य में इसके विस्तार का संकेत देता है. जनवरी, 2022 में UPI से P2M ट्रांजैक्शन का औसत आकार 885 रुपये था जो जून, 2023 में घटकर 653 रुपये रह गया. इससे पता चलता है कि अब लोग कम राशि का ट्रांजैक्शन भी UPI के जरिये करना पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें 31 दिसंबर तक बढ़ी तुअर, उड़द के लिए स्टॉक लिमिट, स्टॉक रखने की लिमिट 200 टन से घटाकर 50 टन की

रिपोर्ट के मुताबिक, राजमार्गों पर इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह के इस्तेमाल ने टोल पेमेंट के तरीके को काफी हद तक बदल दिया है. इस पेमेंट में भी UPI ट्रांजैक्शन का प्रमुख रूप से इस्तेमाल हो रहा है.

क्या है UPI Payment?

UPI (Unified Payment Interface) भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा विकसित एक त्वरित रीयल टाइम पेमेंट सिस्टम है. UPI P2P (Peer To Peer), P2M (Person To Merchant) और P2PM (छोटे व्यापारियों और असंगठित खुदरा क्षेत्र के लिए) ट्रांजैक्शन की सुविधा प्रदान करता है.)

कैसे काम करता है UPI?

कस्टमर ट्रांजैक्शन शुरू करने के लिए अपने UPI-Integrated ऐप का इस्तेमाल करते हैं, रिसीवर का डीटेल, राशि और एक ऑप्शनल नोट प्रदान करते हैं. कस्टमर का ऐप ट्रांजैक्शन अनुरोध को उनके चुने हुए PSP को आगे बढ़ाचा है. PSP ट्रांजैक्शन प्रॉसेस में एक मीडिएटर के रूप में कार्य करता है.

ये भी पढ़ें– सरकार ने विदेशी निवेश पर Angel Tax के लिए अंतिम मूल्यांकन नियमों को किया नोटिफाई

UPI सर्वर को कौन मेंनटेन करता है?

NPCI यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) का मालिक है और इसको ऑपरेट करता है. NPCI UPI के संबंध में नियमों, गाइडलाइंस, PSP और TPAP की संबंधित भूमिकाओं, जिम्मेदारियों और देनदारियों को तय करता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top