All for Joomla All for Webmasters
वित्त

LIC पॉलिसी खरीदने का बना रहे प्लान? तो रुक जाएं, आ गई ये धाकड़ स्कीम

lic

LIC Aadhaar Shila Plan vs Mahila Samman Savings Certificate : जब महिलाओं के लिए सेविंग स्कीम की बात आती है तो सरकार की कई योजनाओं के साथ LIC का नाम सबसे पहले आता है.

EPFO Higher Pension : हायर पेंशन का ऑप्‍शन चुनने को मिल सकता है और टाइम, सरकार बढ़ा सकती है डेडलाइन

एलआईसी की आधार शिला पॉलिसी महिलाओं को ध्यान में रख कर बनाई गई योजना है. इस स्कीम की खास बात है कि इसमें आप हर दिन करीब 100 रुपये के निवेश से मैच्योरिटी पर मोटी रकम प्राप्त कर सकते हैं. ये स्कीम महिलाओं के बीच काफी लोकप्रिय है. एलआईसी आधार शिला स्कीम एक नॉन-लिंक्ड, व्यक्तिगत लाइफ इंश्योरेंस स्कीम है.

हालांकि, सरकार ने एक नई स्कीम लॉन्च कर दी है, जो महिलाओं को LIC से ज्यादा पसंद आने वाली है. बता दें कि लड़की और महिला को वित्तीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार ने महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र 2023 योजना चला रही है. पोस्ट ऑफिस के साथ शुरू हुई ये योजना अब सरकारी और प्राइवेट बैंकों में भी निवेश के लिए उपलब्ध हो रही है. कुछ दिनों पहले सरकार ने घोषणा थी कि अब देश के चार प्राइवेट बैंक भी MSSC योजना बैंक में ऑफर करेंगे.

क्या है MSSC योजना की खासियत?

यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है, जिसमें महिलाएं और किशोरियां निवेश कर सकती हैं. इस स्कीम के तहत कोई भी महिला और बच्ची अपना अकाउंट खुलवा सकती है. नाबालिग बच्ची के लिए उसके गार्जियन की ओर से अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें मिनिमम निवेश की लिमिट 1,000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रुपये है. इसमें आपको मल्टीपल अकाउंट खुलवाने की सुविधा मिली हुई है, बस आपको हर अकाउंट के बीच तीन महीने का अंतराल रखना होगा. हालांकि, आप कितने भी अकाउंट खुलवाएं, इस स्कीम में आपका कुल निवेश 2 लाख से ऊपर नहीं होना चाहिए.

कितनी है ब्याज दर?

इस योजना के तहत 7.5% की सालाना ब्याज दर रखी हुई है, इसपर आपको तिमाही पर चक्रवर्ती ब्याज यानी Compound Interest का फायदा मिलता है, जोकि तिमाही पर कैलकुलेट किया जाता है, पोस्‍ट ऑफिस की ये योजना फिलहाल दो साल के लिए वैध है. इसमें 31 मार्च 2025 तक निवेश किया जा सकता है.

देश के सभी पोस्ट ऑफिस में है मौजूद

ये स्कीम अप्रैल 2023 से देश के सभी 1.59 लाख पोस्ट ऑफिस पर मौजूद हैं। महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र योजना (MSSC) के तहत अब तक 8,630 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई है. वहीं इस योजना के तहत कुल 14,83,980 अकाउंट खोले गए हैं. इसका मतलब है कि महिलाएं इस योजना में तेजी से न‍िवेश कर रही हैं. महिला सम्‍मान सेविंग सर्टिफिकेट स्‍कीम का एलान वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में की गई थी.

इस बैंक ने की इंट्रोड्यूस

अब सरकारी बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने भी इस स्कीम को इंट्रोड्यूस कर दिया है. 30 जून, 2023 से बैंक ने देशभर की अपनी शाखाओं में ये स्कीम ऑफर करना शुरू कर दिया है और अभी तक इसमें 5,653 MSSC बेनेफिशियरी अकाउंट में 17.58 करोड़ रुपये का निवेश भी हो गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top