All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

LIC Dhan Vriddhi Scheme: खत्म होने वाली है एलआईसी की ये स्कीम, फायदा उठाने के लिए बस चंद दिन हैं बाकी

lic

अगर आप भी LIC की धन वृद्धि योजना (Dhan Vriddhi Scheme) में पैसे लगाना चाहते हैं तो अब आपके पास बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. 30 सितंबर 2023 को इस प्लान में पैसे लगाने की आखिरी तारीख है. यह एक सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Single Premium Life Insurance) है.

ये भी पढ़ेंइस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया सेविंग्स अकाउंट और FD पर ब्याज, मिल रहा बंपर रिटर्न, 8.50% तक हैं दरें

अगर आप भी LIC की धन वृद्धि योजना (Dhan Vriddhi Scheme) में पैसे लगाना चाहते हैं तो अब आपके पास बस कुछ ही दिनों का वक्त बचा है. 30 सितंबर 2023 को इस प्लान में पैसे लगाने की आखिरी तारीख है. यह एक सिंगल प्रीमियम लाइफ इंश्योरेंस प्लान (Single Premium Life Insurance) है, जो 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगा. यही वजह है कि खुद एलआईसी ने ही ट्विटर पर एक ट्वीट करते हुए लोगों को कहा है कि इसकी आखिरी तारीख नजदीक आ रही है.

एलआईसी की तरफ से किए गए ट्वीट में लिखा है- ‘जल्दी करें, प्लान 30 सितंबर 2023 को खत्म हो रहा है. एलआईसी का धन वृद्धि प्लान प्रोटेक्शन और सेविंग प्लान है. इसके बारे में ज्यादा जानने के लिए अपने एलआईसी एजेंट या एलआईसी ब्रांच से संपर्क करें.’ अपने ट्वीट के साथ एलआईसी ने इस प्लान को दिखाने वाली कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं.

सरकारी बीमा कंपनी LIC (Life Insurance Corporation) ने एक निश्चित अवधि वाली बीमा योजना ‘धन वृद्धि’ की पेशकश की थी. इस बीमा योजना की बिक्री 23 जून से शुरू हो गई थी और यह 30 सितंबर को बंद हो जाएगी.

ये भी पढ़ें– LIC पॉलिसी खरीदने का बना रहे प्लान? तो रुक जाएं, आ गई ये धाकड़ स्कीम

एलआईसी के मुताबिक, धन वृद्धि एक गैर-लिंक्ड, गैर-भागीदारी, व्यक्तिगत, बचत वाली और एकल प्रीमियम वाली जीवन योजना है जो सुरक्षा और बचत का बढ़िया कॉम्बो देती है.

मैच्योरिटी पर गारंटीड रिटर्न

पॉलिसी जारी रहते समय अगर धारक की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिजनों को वित्तीय मदद देने का प्रावधान इस योजना में किया गया है. वहीं परिपक्वता अवधि पूरी होने पर एक गारंटीशुदा राशि देने का प्रावधान भी इसमें रखा गया है. यह योजना 10, 15 और 18 सालों की अवधि के लिए उपलब्ध है. इसमें न्यूनतम बुनियादी तयशुदा राशि 1.25 लाख रुपये की पेशकश की गई है जिसे 5,000 रुपये के गुणक में बढ़ाया भी जा सकता है.

लोन की सुविधा

इस प्लान पर लोन फैसिलिटी भी मिलती है. आप इसे लोन लेने के लिए लिक्विडिफाई करा सकते हैं. LIC Dhan Vriddhi पॉलिसी पर लोन आपको पॉलिसी के पूरे होने के 3 महीनों के बाद से मिल सकता है.

ये भी पढ़ें– EPFO Higher Pension : हायर पेंशन का ऑप्‍शन चुनने को मिल सकता है और टाइम, सरकार बढ़ा सकती है डेडलाइन

कैसे खरीद सकते हैं LIC Plan?

अगर आप ये प्लान खरीदना चाहते हैं तो आपको ऑफलाइन ये किसी भी एलआईसी एजेंट, या पॉइंट ऑफ सेल्स पर्सन-लाइफ इंश्योरेंस, या फिर कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर से खरीद सकते हैं. ऑनलाइन इसे एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर खरीद सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top