All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नहीं करूंगा 75 करोड़ की नौकरी, ठुकराया ऑफर और ‘फिजिक्स वाला’ से बनाई पहचान, 5 हजार से 9100 करोड़ का कारोबार

IIT-JEE एग्जाम में असफल रहे अलख पांडे ने हार नहीं मानी. मन कुछ ऐसा बड़ा कर दिखाने की ठानी कि आज 9100 करोड़ की कंपनी के मालिक हो गए और अब खुद छात्रों को IIT एग्जाम की तैयारी करवा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंTravel Now Pay later: अब घूमने का प्लान नहीं होगा कैंसिल, ट्रैवल नाउ पे लेटर स्कीम से ऐसे उठा सकते हैं फायदा

Success Story: हर साल लाखों छात्र IIT-JEE, CAT और UPSC जैसे एग्जाम देते हैं, लेकिन इन कठिन परीक्षाओं में सफलता सभी को नहीं मिल पाती है. हालांकि, ऐसा नहीं है कि असफल हुए छात्र ज्यादा प्रतिभावान नहीं हैं या वे इन एग्जाम को क्रैक करने की क्षमता नहीं रखते हैं. हम आपको एक ऐसे शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जो आईआईटी में एडमिशन नहीं ले सका लेकिन आज छात्रों को आईआईटी जैसे एग्जाम की तैयारी करा रहा है.

ये शख्स कोई और नहीं बल्कि अलख पांडे, जिन्हें शिक्षा जगत में लोग ‘फिजिक्स वाला’ के नाम से जानते हैं. जेईई क्रैक करने और बेहतर स्कोर हासिल करने में असमर्थ रहे अलख ने एक अन्य प्रतिष्ठित कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई की. लेकिन, उन्होंने बीटेक की डिग्री लिए बिना ही कॉलेज छोड़ दिया और टीचिंग प्रोफेशन में उतर आए.

क्लास में नहीं मोबाइल-लैपटॉप पर पढ़ाया
चूंकि अलख पांडे ने डिजिटल युग में एजुकेशन सेक्टर में कदम रखा इसलिए उन्होंने एक प्रोफेसर के तौर पर कॉलेज में क्लास लेने के बजाय एक यूट्यूब चैनल की शुरुआत की और इसके जरिए छात्रों को पढ़ाया. 9100 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाले फिजिक्स वाला की शुरुआत बहुत छोटी रही. क्योंकि, अलख पांडे की पहली कमाई मात्र 5,000 रुपये थी, जो उन्हें ट्यूशन फीस के तौर पर मिली.

ये भी पढ़ें– Windfall Tax में फिर हुआ बदलाव, Crude Oil पर बढ़ाया गया जबकि डीजल और ATF पर घटाया गया

शुरुआत भले ही छोटी रही हो लेकिन, आगे मानों बड़ी सफलता उनका इंतजार कर रही थी. वे अपने YouTube चैनल के जरिए एक मशहूर शिक्षक में तब्दील हो गए और पूरा देश उन्हें फिजिक्स वाला के नाम से जानने लगा. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी बताया जाता है कि

ये भी पढ़ें Jet Airways पर आई गुड न्‍यूज, फ‍िर शुरू होगी एयरलाइन; JKC ने क‍िया 100 करोड़ का निवेश

यूपी के यंग उद्योगपतियों में शुमार नाम
अपनी इस सफलता और शोहरत से उन्होंने 9100 करोड़ रुपये ($ 1.1 बिलियन) से अधिक मूल्य की एडटेक कंपनी खड़ी कर दी. अलख पांडे आज की तारीख में उत्तर प्रदेश से निकलने वाले सबसे अमीर युवा उद्यमियों में से एक हैं. उनकी फर्म, फिजिक्स वाला, के पास अब 61 यूट्यूब चैनल हैं, जिन पर 31 मिलियन से अधिक यूजर हैं.

बतौर एडटेक एन्टरप्रिन्योर अलख पांडे ने एक और उपलब्धि हासिल की. अपनी कंपनी शुरू करने के बाद से लगातार उनका बिजनेस प्रॉफिटेबल रहा. फिजिक्स वाला ने 2021 में 9.4 करोड़ रुपये, 2022 में 133.7 करोड़ रुपये और 2023 में 108 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. हाल ही में टेक सेक्टर में हुई छंटनी के चलते कई कंपनियों ने सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया. लेकिन, अपने अलख पांडे ने अपनी टीम को बरकरार रखा.

ये भी पढ़ें– 4 से 13 अक्टूबर तक खरीद पाएंगे चुनावी बॉन्ड, क्या होते हैं इलेक्टोरल बॉन्ड, क्‍या इसमें पैसे लगाने पर मिलता है रिटर्न

मुश्किल हालात में पले-बढ़े अलख पांडे आज एक बेहद सफल और धनी उद्यमी हैं. अपनी मेहनत से अलख पांडे ने जिंदगी में वह मकाम हासिल किया है कि आज उनकी गिनती अपने गृहनगर प्रयागराज के अमीर लोगों में होती है. डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, अलख पांडे के पास 4400 करोड़ रुपये की अनुमानित संपत्ति है. वहीं, वे वेतन के मामले में भी भारत में सबसे अधिक सैलरी पाने वाले एडटेक उद्यमियों में से एक हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top