नई दिल्ली : सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स पर ब्याज दरों (Small savings scheme interest rate) की घोषणा कर दी है।
ये भी पढ़ें– इस प्राइवेट बैंक ने बढ़ाया सेविंग्स अकाउंट और FD पर ब्याज, मिल रहा बंपर रिटर्न, 8.50% तक हैं दरें
इस बार एक को छोड़कर किसी भी स्कीम की ब्याज दर में बदलाव नहीं हुआ है। केवल 5 साल की आरडी पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी किया गया है। सीनियर सिटीजंस सेविंग स्कीम (SCSS), नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), पीपीएफ (PPF), किसान विकास पात्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में पुरानी ब्याज दर ही लागू होगी।
सुकन्या समृद्धि में 8% ब्याज
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार शाम 1 अक्टूबर, 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक की अवधि के लिए लघु बचत योजनाओं पर ब्याज दरें जारी की हैं।
ये भी पढ़ें– LIC पॉलिसी खरीदने का बना रहे प्लान? तो रुक जाएं, आ गई ये धाकड़ स्कीम
इसके अनुसार बचत खाते पर 4 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी। सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम्स पर 8.2 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रखा गया है। इसी तरह मंथली इनकम अकाउंट स्कीम में 7.4 फीसदी, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट पर 7.7 फीसदी, पीपीएफ पर 7.1 फीसदी और किसान विकास पत्र पर 7.5 फीसदी ब्याज दर मिलती रहेगी। उधर सुकन्या समृद्धि योजना में भी पहले की तरह 8 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा।
5 साल की आरडी पर बढ़ा ब्याज
ये भी पढ़ें– EPFO Higher Pension : हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने को मिल सकता है और टाइम, सरकार बढ़ा सकती है डेडलाइन
टाइम डिपॉजिट की बात करें, तो 1 साल के टीडी पर 6.9 फीसदी, 2 साल के टीडी पर 7 फीसदी, 3 साल के टीडी पर 7 फीसदी और 5 साल के टीडी पर 7.5 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा। सरकार ने अगली तिमाही के लिए 5 साल की आरडी पर ब्याज दर को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया है।