All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

छोटी बचत योजनाओं पर अब ज्यादा मुनाफा; रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी- जानें PPF-SSY पर क्या है अपडेट

Small Savings Schemes Interest Rates: सरकार की तरफ से 5 साल की रेकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) के अलावा अन्य किसी लघु बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ेंRail Roko Punjab : पंजाब में 136 ट्रेनें कैंसिल, हजारों यात्रियों ने टिकट कराए कैंसिल, रेलयात्री जानें कब तक रहेंगे ये हालात…

Small Savings Schemes Interest Rates: केंद्र सरकार ने शुक्रवार को छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने कुछ छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. वहीं, कुछ की दरें पहले की तरह ही बरकरार रखी गई हैं. सरकार ने 5 साल की रेकर्रिंग डिपॉजिट (5 Years Recurring Deposit) पर मिलने वाले ब्याज को 6.5 से बढ़ाकर 6.7% किया गया है. नई दरें 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक लागू रहेंगी.

पिछले बार किन-किन योजनाओं में हुई थी बढ़ोतरी

पिछली बार यानी 30 जून को सरकार ने ‘एक साल के लिए जमा’ (One Year Time Deposit) की ब्याज दरें बढ़ाकर 6.8 से 6.9 की थी. इसके अलावा 2 साल के लिए जमा (Two Year Time Deposit) पर मिलने वाले ब्याज दरों को भी बढ़ाकर 6.9 से 7.0 किया था. इसके लिए पिछले क्वार्टर में भी पांच साल के रेकरिंग डिपॉजिट (5 Years Recurring Deposit) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट को 6.2 से बढ़ाकर 6.5 किया गया था.

इन योजनाओं में कोई बदलाव नहीं

ये भी पढ़ें– लैप्‍स हो गई है LIC पॉलिसी, दोबारा चालू कराने का आया सुनहरा मौका, लेट फीस भी देनी होगी 30 फीसदी कम

सरकार की तरफ से पिछली बार की तरह इस बार भी सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana Current Interest Rate 2023), सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS),नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC Current Interest Rate), पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF Current Interest Rate) पर मिलने वाले इंटरेस्ट रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया.

किस योजना पर कितना ब्याज?

वित्त मंत्रालय के शुक्रवार को जारी परिपत्र के मुताबिक, बचत जमा पर चार फीसदी और एक साल की सावधि जमा पर 6.9 प्रतिशत ब्याज पहले की तरह मिलता रहेगा. वहीं, दो साल और तीन साल की सावधि जमा पर ब्याज 7 प्रतिशत है, जबकि पांच साल की सावधि जमा पर 7.5 प्रतिशत है. वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर 8.2 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा. मासिक आय खाता योजना पर ब्याज 7.4 प्रतिशत है, जबकि राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र पर यह 7.7 प्रतिशत और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) योजना पर 7.1 प्रतिशत है. किसान विकास पत्र पर ब्याज दर 7.5 प्रतिशत है और यह 115 महीनों में परिपक्व होगा. परिपत्र के अनुसार, लोकप्रिय बालिका योजना ‘सुकन्या समृद्धि खाता’ पर ब्याज दर आठ प्रतिशत पर बरकरार रखी गई है.

हर तिमाही संशोधित होती हैं ब्याज दरें

सरकार छोटी बचत योजनाओं पर मिलने वाले ब्याज दरों को हर तिमाही में संशोधित करती है.

ये भी पढ़ें– Mutual Fund में इस तारीख तक जोड़ सकते हैं नॉमिनी, ये होंगे फायदे और इन दस्तावेजों की होगी दरकार

इससे पहले दिसंबर में सरकार ने इन स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी. हालांकि उस समय पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) और सुकन्या समृद्धि योजना की ब्याज दरें नहीं बढ़ाई गई थीं. इस बार भी PPF के रेट ऑफ इंटरेस्ट में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top