All for Joomla All for Webmasters
समाचार

रेलवे नेटवर्क के मामले में भारत का दुनिया में जलवा, कनाडा जैसे देश भी पीछे

Biggest Railway Network: दुनिया के टॉप-10 रेलवे नेटवर्क में भारत चौथे स्थान पर है. क्या आप जानते हैं पहले स्थान पर कौन है, अगर नहीं तो चलिए जानते हैं.

ये भी पढ़ेंFlight पायलट और क्रू मेंबर्स के Perfume लगाने पर लगेगी रोक! जानें DGCA क्यों ला रहा यह नियम

नई दिल्ली. रेल नेटवर्क का महत्व एक देश और समाज के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है. रेलवे लंबी दूरी और उपनगरीय यातायात दोनों के लिए यात्री परिवहन का सबसे सस्ता और सबसे सुविधाजनक साधन प्रदान करता है. इसके अलावा रेल नेटवर्क व्यापार और वाणिज्यिक गतिविधियों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सामान और माल को एक स्थान से दूसरे स्थान तक सुरक्षित और तेजी से पहुंचाने का माध्यम प्रदान करता है. अगर सबसे ज्‍यादा रेल नेटवर्क वाले देश की बात की जाए तो अमेरिका इस मामले सबसे ऊपर आता है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने हाल में ही इसकी रेटिंग जारी की है, जिसमें भारत को चौथे नंबर पर रखा गया है.

हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दुनिया में सबसे ज्यादा रेल नेटवर्क वाले देशों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में अमेरिका, चीन, रूस, भारत, कनाडा, जर्मनी, ब्राजील, फ्रांस, यूक्रेन और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश शामिल हैं.

1. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका- दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका पहले नंबर है.  अमेरिका का रेल नेटवर्क 1,48,553 किलोमीटर का है.

ये भी पढ़ें– PM Modi Bastar Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे बस्तर, छत्तीसगढ़ को देंगे 26 हजार करोड़ की सौगात, जानें पूरा शेड्यूल

2. चीन- चीन रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. चीन में 1,09,767 किलोमीटर का रेल नेटवर्क है.

3. रूस- रूस क्षेत्रफल के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है लेकिन 85,544 किलोमीटर रेलवे नेटवर्क के साथ तीसरे नंबर पर है.

4. भारत- दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में भारत चौथे नंबर पर है. बड़ी जनसंख्या के साथ भारत का यहां तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है. भारत का रेल नेटवर्क 68,103 किलोमीटर का है.

5. कनाडा- 48,150 किलोमीटर के रेल नेटवर्क के साथ कनाडा दुनिया में पांचवे पायदान पर है.

6. जर्मनी- जर्मनी दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में छठे नंबर पर है. जर्मनी में रेल नेटवर्क 33,401 किलोमीटर का है.

7. ब्राजील- दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में ब्राजील सातवें स्थान पर है. यहां 32,622 किलोमीटर का रेलवे नेटवर्क है.

8. फ्रांस- 27,716 किलोमीटर के रेल नेटवर्क के साथ कनाडा दुनिया में आठवें पायदान पर है.

9. यूक्रेन- यूक्रेन में रेल नेटवर्क के मामले में भारत 9वें नंबर पर है. यूक्रेन का रेल नेटवर्क 21,626 किलोमीटर का है.

ये भी पढ़ें– पीएम मोदी का नाम और कमल का निशान… बीजेपी ने बनाया विधानसभा चुनाव में जीत का प्लान

10. दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में 10वें पायदान पर है. यहां का रेलवे नेटवर्क 20,953 किलोमीटर में फैला है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top