All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारत के इस व्हिस्की ब्रांड ने व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स 2023 में जीता ‘बेस्ट इन शो डबल गोल्ड’ अवॉर्ड

drink_alcohol

भारत में बनी इंद्री व्हीस्की ब्रांड को व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स इंटरनेशनल अवॉर्ड मिला है. देश में व्हिस्की प्रेमी भी इस बड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ेंReal Estate Market: क्यों फलफूल रहा है रियल एस्टेट मार्केट? कितने समय तक टिकेगी यह तेजी?

भारत में बनी व्हिस्की, इंद्री दिवाली कलेक्टर एडिशन 2023 ने हाल ही में 2023 व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ का खिताब जीता है. दुनिया में सबसे बड़ी व्हिस्की-टेस्ट वाली प्रतियोगिताओं में से एक, व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड्स हर साल दुनिया भर से व्हिस्की की 100 से अधिक किस्मों का वैल्यूएशन करता है. भारतीय सिंगल माल्ट ने स्कॉच, बोरबॉन, कैनेडियन, ऑस्ट्रेलियाई और ब्रिटिश सिंगल माल्ट सहित सैकड़ों अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों को पराजित किया है.

2021 में लॉन्च किए गए, हरियाणा में पिकाडिली डिस्टिलरीज के घरेलू ब्रांड इंद्री ने भारत के पहले ट्रिपल-बैरल सिंगल माल्ट के साथ अपनी यात्रा शुरू की, जिसे इंद्री-ट्रिनी के नाम से जाना जाता है. द संडे गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दो साल में इसने 14 से अधिक इंटरनेशनल अवॉर्ड जीते हैं. व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड अवार्ड भारत को वैश्विक व्हिस्की लैंडस्केप में एकल माल्ट के एक ताकतवर प्रोड्यूस के तौर पर टॉप स्थान पर है.

इंद्री ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, “धुंधली फुसफुसाहट से लेकर स्वादों की सिम्फनी तक, यह एक सबसे अच्छी कृति है जो अब व्हिस्की ऑफ द वर्ल्ड 2023 में ‘बेस्ट इन शो, डबल गोल्ड’ पुरस्कार के साथ मान्यता के शिखर पर पहुंच गई है.”

ये भी पढ़ें– GST Collection: पहली अक्टूबर को आई गुड न्यूज, सितंबर में ₹1.62 लाख करोड़ हुआ जीएसटी कलेक्शन

यह यूनिक व्हिस्की नॉर्थ इंडिया की सबट्रॉपिकल जलवायु में पीएक्स शेरी पीपों में मैच्योरिटी की पर्याप्त अवधि से गुजरती है और धुएं, कैंडिड सूखे फल, टोस्टेड नट्स, माइक्रो मसाले, ओक और बिटरस्वीट चॉकलेट के नोट्स प्रदान करती है.

इंद्री-ट्रिनी पहले से ही भारत के 19 राज्यों और 17 अन्य देशों में उपलब्ध है और नवंबर से अमेरिका और चुनिंदा यूरोपीय देशों में उपलब्ध होगी.

देश में व्हिस्की प्रेमी भी इस बड़ी जीत का जश्न मना रहे हैं.

X सोशल साइट पर कई लोगों यह लिखा है कि “मैं शराब नहीं पीता, लेकिन एक भारतीय होने के नाते मुझे इस बात पर बहुत गर्व है इसलिए साझा कर रहा हूं. भारतीय स्मार्ट और मेहनती होते हैं और जब हम छोटी-छोटी चीजों को छोड़कर बड़ी चीजों पर ध्यान केंद्रित करते हैं तो हम अपराजेय हो जाते हैं.”

ये भी पढ़ें– सभी पर चढ़ने लगा क्रिकेट वर्ल्ड कप का बुखार, आयोजन करने वाले शहरों में कई गुना उछले होटल कमरों के किराये

इंद्री व्हिस्की की कीमत क्या है?

महाराष्ट्र में इस व्हिस्की की कीमत 5,100 रुपये है और हरियाणा, गोवा, यूपी, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे कुछ अन्य राज्यों में यह काफी सस्ते दर पर मिलती है. इन शहरों में इसकी कीमत 3100 रुपये है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top