All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Flight पायलट और क्रू मेंबर्स के Perfume लगाने पर लगेगी रोक! जानें DGCA क्यों ला रहा यह नियम

Flight News: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) की तरफ से यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है ताकि उड़ान से पहले या बाद में ब्रेथ एनलाइजर (BA) टेस्ट के दौरान उनके पॉजिटिव होने से बचा जा सके.

ये भी पढ़ेंPM Modi Bastar Visit: पीएम मोदी आज जाएंगे बस्तर, छत्तीसगढ़ को देंगे 26 हजार करोड़ की सौगात, जानें पूरा शेड्यूल

पायलट और क्रू मेंबर्स के लिए जल्द ही उड़ान के दौरान परफ्यूम के इस्तेमाल पर रोक लग सकती है. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) इसे लेकर नया कानून लाने की तैयारी में है. रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान चालक दल के सदस्यों को जल्द ही परफ्यूम, दवाओं और टूथ क्लीनर जैसे उत्पादों का उपयोग करने से रोका जा सकता है, जिनमें अल्कोहल होता है. इससे उड़ान से पहले या बाद में ब्रेथ एनलाइजर (BA) टेस्ट के दौरान उनके पॉजिटिव होने से बचा जा सके.

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) के कार्यालय ने हाल ही में शराब की खपत के संबंध में अपने उपनियमों में बदलाव का एक प्रस्ताव रखा है. गाइडलाइंस में पहले से ही मादक पेय पदार्थों के साथ अन्य चीजों का उल्लेख है जो ब्रेथ एनलाइजर परीक्षण के पॉजिटिव होने का कारण बन सकते हैं, जैसे माउथवॉश. रिपोर्ट में कहा गया है कि अब एक नया सेक्सन जोड़ा जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से परफ्यूम का उल्लेख किया गया है.

रिपोर्ट में क्या है?

ये भी पढ़ें– पीएम मोदी का नाम और कमल का निशान… बीजेपी ने बनाया विधानसभा चुनाव में जीत का प्लान

इसमें लिखा गया है, ‘चालक दल का कोई भी सदस्य किसी भी दवा/फॉर्मूलेशन का सेवन नहीं करेगा या किसी भी पदार्थ जैसे माउथवॉश/टूथ जेल/परफ्यूम या ऐसे किसी उत्पाद का उपयोग नहीं करेगा, जिसमें अल्कोहल की मात्रा हो. इसके परिणामस्वरूप ब्रेथ एनलाइजर परीक्षण पॉजिटिव हो सकता है. ‘कोई भी चालक दल का सदस्य जो ऐसी दवा ले रहा है, उसे उड़ान शुरू करने से पहले कंपनी के डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.’ रिपोर्ट के मुताबिक, हालांकि परफ्यूम में थोड़ी मात्रा में अल्कोहल हो सकता है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि शरीर पर परफ्यूम लगाने से टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ सकती है या नहीं.

क्यों उठाया जा रहा यह कदम

DGCA के लिए आधिकारिक हवाई सुरक्षा आवश्यकताओं को अगस्त 2015 में अनुमोदित किया गया था. प्रस्तावित वृद्धि 5 अक्टूबर तक सार्वजनिक टिप्पणी के लिए है. विमानन उद्योग में पायलटों का शराब पीकर ड्यूटी पर आना कभी-कभी एक मुद्दा रहा है. जापान एयरलाइंस के पायलट कात्सुतोशी जित्सुकावा को 2018 में 10 महीने जेल की सजा सुनाई गई थी. टेकऑफ के तुरंत बाद किए गए टेस्ट से पता चला था कि उनके रक्त में अल्कोहल का स्तर वैध सीमा से 9 गुना अधिक था.

ये भी पढ़ें– Nobel Prize: कैटालिन कारिको और ड्रयू वीसमैन को चिकित्सा का नोबेल, जानें इनके बारे में सबकुछ

अमेरिका में गेब्रियल लाइल श्रोएडर नाम के एक डेल्टा पायलट को उड़ान भरने से पहले पूरी तरह से सवार विमान से उतार दिया गया, क्‍योंकि संदेह था कि वह नशे में हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top