How Apple Reduce LDL Cholesterol: हाई कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए सेब (Apple) का सेवन करना चमत्कारी हो सकता है. सेब में पाए जाने वाले पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट खून में जमे गंदे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल सकते हैं. कोलेस्ट्रॉल के मरीजों को रोज एक या दो सेब खाने चाहिए.
ये भी पढ़ें– Breast Cancer Awareness Month: 10 जोखिम कारक जो बढ़ा देते हैं महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क, बदल लें ये आदतें भी
How To Control Cholesterol Quickly: हाई कोलेस्ट्रॉल की समस्या बेहद तेजी से बढ़ रही है. घंटों एक जगह बैठकर काम करने से बड़ी संख्या में युवा कोलेस्ट्रॉल की परेशानी का शिकार हो रहे हैं. जंक फूड्स का सेवन और फिजिकल एक्टिविटी की कमी से भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के मामले सामने आ रहे हैं. कोलेस्ट्रॉल की मात्रा हद से ज्यादा बढ़ जाए, तो यह हमारी खून की धमनियों में जम जाता है और शरीर को सप्लाई होने वाले खून को बाधित कर सकता है. ऐसे में हार्ट अटैक और स्ट्रोक समेत कई जानलेवा परिस्थितियां पैदा कर सकता है. ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें– घर में लगा वाई-फाई बड़े खतरे से कम नहीं, कई बीमारियों का बढ़ जाता है खतरा
तमाम लोग हाई कोलेस्ट्रॉल को दवा के जरिए कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोलेस्ट्रॉल को नेचुरल तरीकों से कंट्रोल करना ज्यादा लाभकारी है. आप बेहतर डाइट, नियमित फिजिकल एक्टिविटी और हेल्दी लाइफस्टाइल से कोलेस्ट्रॉल को नेचुरल तरीके से कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा कुछ फल भी ऐसे होते हैं, जो चमत्कारी ढंग से शरीर में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल से छुटकारा दिला सकते हैं. कोलेस्ट्रॉल के मरीजों के लिए सेब खाना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. सेब खाने में स्वादिष्ट और पोषक तत्वों का भंडार माना जा सकता है. सेब हमारे शरीर में जमे बैड कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकालने में मदद करता है. कई रिसर्च में भी यह बात सामने आ चुकी है. प्रतिदिन एक या दो सेब खाने से कोलेस्ट्रॉल लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिल सकती है.
ये भी पढ़ें– लंग्स पर प्रदूषण के घातक प्रहार से खुद को बचाना है तो अभी से कर लें ये काम, वरना फेफड़े हो जाएंगे बेकाम
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल (LDL) लेवल को कम करने में मदद मिल सकती है. सेब बायोएक्टिव पॉलीफेनोल्स और फाइबर से भरपूर होता है. ये पोषक तत्व ब्लड में जाकर बैड कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करते हैं. सेब खाने से शरीर के लिपिड मेटाबॉलिज्म और कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को भी मजबूती मिलती है. साल 2012 में अमेरिका में की गई एक रिसर्च में पता चला था कि 4 सप्ताह तक प्रतिदिन एक या दो सेब खाने लोगों का बैड कोलेस्ट्रॉल काफी हद तक कम हो सकता है. लगातार सेब का सेवन करने के बाद इस रिसर्च में शामिल मिडिल एज के लोगों के कोलेस्ट्रॉल लेवल में करीब 40 फीसदी कमी देखी गई थी. सेब को सुबह-सुबह या दिन में किसी भी वक्त खाना फायदेमंद माना जाता है.