भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने पुरुष हॉकी के फाइनल में जापान को 5-1 से हराया. भारत ने पुरुष हॉकी में रिकॉर्ड 16वीं बार मेडल जीता है. इनमें 4 गोल्ड मेडल हैं. भारतीय टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है.
नई दिल्ली.भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है. भारत ने फाइनल में जापान को हराया. भारतीय टीम ने इसके साथ ही पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है. भारत ने पुरुष हॉकी में रिकॉर्ड 16वीं बार मेडल जीता है. इन 16 मेडल में 4 गोल्ड मेडल हैं. दक्षिण कोरिया ने मेजबान चीन को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता. कभी दिग्गज हॉकी टीम में शुमार पाकिस्तान को कोई मेडल नहीं मिला.
ये भी पढ़ें – Shubman Gill Dengue: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, शुभमन गिल को हुआ डेंगू, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना मुश्किल
चीन में आयोजित 19वें एशियन गेम्स में भारत ने पहले ही मैच से बेहतरीन प्रदर्शन किया. टीम इंडिया का टूर्नामेंट में कितना दबदबा रहा, इसका अंदाजा स्कोरकार्ड से पता चलता है. भारत ने एशियन गेम्स के पहले मैच में उज्बेकिस्तान 16-0 के भारी अंतर से हराया. इसके बाद सिंगापुर को 16-1 और बांग्लादेश को 12-0 से शिकस्त दी. भारत ने ग्रुप दौर में ही जापान को 4-2 और पाकिस्तान को 10-10-2 से हराया था. फिर फाइनल में जापान को 5-1 से धो डाला. एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का यह चौथा गोल्ड मेडल है. भारत ने इससे पहले 2014 में हुए एशियन गेम्स में स्वर्णिम कामयाबी हासिल की थी.
ये भी पढ़ें – David Beckham: स्टार फुटबॉल खिलाड़ी की पत्नी ने कथित अफेयर पर खुलकर की बात, उसे सबसे मुश्किल समय बताया
मनप्रीत ने दागा पहला गोल
भारतीय टीम ने जापान के खिलाफ दूसरे क्वार्टर में पहला गोल किया. मनप्रीत सिंह ने झन्नाटेदार शॉट लगाकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई. जापान ने इस पर रिव्यू लिया, लेकिन इससे उसे कोई फायदा नहीं मिला. मनप्रीत सिंह के बाद हरमनप्रीत सिंह ने गोल किया. इससे भारत की बढ़त 2-0 हो गई.
ये भी पढ़ें – World Cup में आज जो जीता उसका सेमीफाइनल पक्का समझिए, टीम इंडिया भी कर चुकी है यह कारनामा, नंबर-1 पर कौन?
अमित रोहदास और अभिषेक ने किए गोल
भारत ने तीसरे क्वॉर्टर में फिर गोल किया. इस बार अमित रोहिदास ने मैदानी गोल कर भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी. कुछ देर बाद अभिषेक ने भारतीय टीम के लिए चौथा गोल दागा. इससे भारतीय टीम 4-0 से आगे हो गई. चार गोल से पिछड़ने के बाद जापान ने एक गोल किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. हालांकि, भारतीय टीम को 4-1 से जीत शायद मंजूर नहीं थी. टीम इंडिया ने मैच के आखिरी मिनट में भी गोल कर 5-1 से जीत पक्की कर ली.