All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Wrestlers Protest: ‘तभी खेलेंगे एशियन गेम्स…’, पहलवान साक्षी मलिक ने दे दिया अल्टीमेटम

Brijbhushan Singh: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 7 जून को पहलवानों से मुलाकात की थी. उनके मुताबिक दिल्ली पुलिस से 15 जून तक चार्जशीट दायर करने को कहा गया है. इसके अलावा जो एफआईआर खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज की गई हैं, उनको वापस लिया जाएगा.

ये भी पढ़ेंमणिपुर हिंसा को लेकर एक्शन में केंद्र सरकार, शांति समिति का किया गठन

Brijbhushan Singh Vs Wrestlers: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवानों ने मोर्चा खोला हुआ है. 10 जून यानी शनिवार को पहलवानों के समर्थन में हरियाणा के सोनीपत में महापंचायत का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में पहलवान साक्षी मलिक ने दो टूक कहा कि जब ये सारा मामला सुलझ जाएगा, तभी हम एशियन गेम्स खेलेंगे. पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं और वह उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. 

पुलिस ने दर्ज की हैं 2 एफआईआर

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 एफआईआर दर्ज की हैं, जिनमें से एक पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई है. इस महापंचायत में फैसला लिया गया कि अगर सरकार 15 जून तक कोई फैसला नहीं लेती है तो आगे की स्ट्रैटजी का ऐलान होगा. बयान में साक्षी मलिक ने कहा, ‘बृजभूषण को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उनके बाहर रहने पर डर का माहौल बना रहेगा. उनको पहले गिरफ्तार करो, फिर इन्वेस्टिगेशन करो. हम सच के लिए लड़ रहे हैं, हमें सपोर्ट मिल रहा है. कुछ झूठी खबरें भी चलाई जा रही हैं.’

ये भी पढ़ें– 5400 करोड़ रुपये में बनेगी गुरुग्राम मेट्रो, होंगे कुल 26 स्टेशन, ये रहे नाम

पहलवान बजरंग पूनिया ने महापंचायत शुरू होने से पहले कहा कि सरकार के साथ जो हमारी बातचीत हुई है, वह हमारे बीच ही रहेगी. जो संगठन या खाप हमारे समर्थन में खड़े हैं, उनको ही हम इस बातचीत के बारे में बताएंगे. आगे की रणनीति खिलाड़ी खाप पंचायतों के साथ बातचीत के बाद ही तय करेंगे. गौरतलब है कि कुरुक्षेत्र और मुजफ्फरनगर में भी पहलवानों के समर्थन में खाप महापंचायतें हुई थीं.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 7 जून को पहलवानों से मुलाकात की थी. उनके मुताबिक दिल्ली पुलिस से 15 जून तक चार्जशीट दायर करने को कहा गया है. इसके अलावा जो एफआईआर खिलाड़ियों के खिलाफ दर्ज की गई हैं, उनको वापस लिया जाएगा. 

इंटरनेशनल रैफरी ने दी ये गवाही

ये भी पढ़ेंIndian Navy ने महासागर में दिखाई बड़ी ताकत, INS विक्रमादित्य, INS विक्रांत समेत 35 से अधिक फाइटर जेट के साथ मेगा ऑपरेशन किया

दूसरी ओर, गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय रैफरी जगबीर सिंह ने दावा किया कि उन्होंने 2013 के बाद से कई मौकों पर महिला पहलवानों के प्रति बृजभूषण शरण सिंह का अनुचित रवैया देखा है. जगबीर ने कहा, मैं 2007 से यूडब्ल्यूडब्ल्यू का रैफरी हूं और प्रदर्शनकारी पहलवानों के जन्म से पहले से रैफरिंग कर रहा हूं. मैं बृजभूषण को भी लंबे समय से जानता हूं. उन्होंने कहा,लड़कियों के शिकायत दर्ज कराने तक मैं ज्यादा कुछ कह नहीं सका. मैं कुछ कर भी नहीं सका लेकिन मैने अपनी आंखों से देखा है और मुझे बुरा लगा है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top