All for Joomla All for Webmasters
वित्त

Retirement में न आए पैसों की किल्लत, हर महीने मिलेगी 1 लाख रुपए की पेंशन, ऐसे करें निवेश

PENSION

Retirement Planning: National Pension Scheme में निवेश करने वाला व्यक्ति हर साल 2 लाख तक की टैक्स कटौती का क्लेम कर सकता है.

ये भी पढ़ेंचुनावी दंगल और पुरानी पेंशन.., क्यों मचा है हल्ला? समझिए OPS और NPS में 10 बड़े अंतर

Retirement Planning: नौकरीपेशा लोग शुरू से रिटायरमेंट के लिए बचत और निवेश की प्लानिंग नहीं करते. जब रिटायरमेंट का समय आता है तब रेगुलगर इनकम की किल्लत आ जाती है. अगर शुरू से बचत और सही जगह निवेश किया जाए तो पैसों की कोई दिक्कत न हो. आप हर महीने 1 लाख रुपए का पेंशन कैसे पा सकते हैं, आइए समझते हैं.

National Pension Scheme

रिटायरमेंट बेनिफिट्स के लिए एक स्वैच्छिक और दीर्घकालिक निवेश योजना, राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली का प्रबंधन पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा किया जाता है. ये योजना सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों के कर्मचारियों के लिए खुली है. ये 18 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों को रिटायरमेंट कॉर्पस बनाने के लिए रेगुलर इंटरवल पर पेंशन खाते में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करता है.

परिपक्वता के बाद निवेशक निवेश का एक हिस्सा एकमुश्त निकाल सकते हैं और शेष राशि का इस्तेमाल मासिक पेंशन प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है. इसलिए, जो कोई भी रिटायरमेंट के लिए योजना बनाना चाहता है उनके लिए ये एक अच्छी योजना है. कम उम्र से एनपीएस में निवेश करने से 60 साल की उम्र के बाद अधिकतम मासिक पेंशन सुनिश्चित करने में भी मदद मिलती है.

अगर आप भी एनपीएस में खाता खोलने की योजना बना रहे हैं, तो इसके लाभों के बारे में जानें और जानें हर महीने 2 लाख रुपये तक की पेंशन कैसे मिलेगी.

ये भी पढ़ें–  7th Pay Commission: 600 रुपये में स‍िलेंडर के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों के ल‍िए बड़ी खुशखबरी, इस द‍िन होगा ऐलान

राष्ट्रीय पेंशन योजना के बेनिफिट्स

दूसरे रिटायरमेंट स्कीम्स की तुलना में, एनपीएस बेहतर और हाई रिटर्न देता है. इसने अब तक निवेशकों को लगभग 9 से 12 प्रतिशत वार्षिक रिटर्न दिया है. इस स्कीम में Flexibility बहुत है. इससे वे साल के किसी भी समय निवेश शुरू कर सकते हैं और अपनी निवेश राशि भी बदल सकते हैं. इसके अलावा, वे अपना निवेश विकल्प भी चुन सकते हैं और कहीं से भी अपने खाते संचालित कर सकते हैं.

टैक्स बेनिफिट: एनपीएस में निवेश करने वालों को धारा 80सीसीडी(1), 80सीसीडी(2) और 80सीसीडी(1बी) के तहत प्रति वर्ष 2 लाख तक की टैक्स कटौती का क्लेम कर सकते हैं.

NPS में निवेश से हर महीने 1 लाख रुपये पेंशन कैसे कमाएं?

आइए उदाहरण से समझें. अगर आप 40 की उम्र में NPS में निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको कुल 20 साल यानी अपनी 60 साल की उम्र तक निवेश करना होगा. 1 लाख रुपये की मासिक पेंशन पाने के लिए आपको 20 साल तक हर महीने 66,000 रुपये का निवेश करना होगा. आपका कुल निवेश 1.58 करोड़ रुपये होगा और 10 फीसदी रिटर्न मानते हुए 3.46 करोड़ रुपये का बेनिफिट होगा.

ये भी पढ़ें–  Yes Bank ने FD पर रिवाइज किया ब्याज, चेक करें लेटेस्ट इंटरेस्ट रेट

20 साल बाद आपका कुल कॉर्पस फंड 5.05 करोड़ रुपये होगा. मैच्योरिटी के बाद अगर आप 60 फीसदी रकम एकमुश्त निकालते हैं तो रकम 3.03 करोड़ रुपये होगी. शेष 40 प्रतिशत, 2.02 करोड़ रुपये वार्षिकी विकल्प के लिए छोड़े. 6 फीसदी वार्षिकी दर को ध्यान में रखते हुए आपको हर महीने 1.01 लाख रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top